अलवर

Alwar News: ऊपरी नहर की सफाई पूरी… अब मानसून में लाल डिग्गी आएगा पानी

सिलीसेढ़ से लाल डिग्गी आ रही ऊपरी नहर की सफाई का काम जल संसाधन खंड ने पूरा कर दिया है। इसके साथ अब मानसून आते ही लाल डिग्गी में पानी आने की उम्मीद बंधी है।

less than 1 minute read
May 27, 2025
सिलीसेढ़ झील, फोटो - पत्रिका

सिलीसेढ़ से लाल डिग्गी आ रही ऊपरी नहर की सफाई का काम जल संसाधन खंड ने पूरा कर दिया है। इसके साथ अब मानसून आते ही लाल डिग्गी में पानी आने की उम्मीद बंधी है। एक अच्छा पिकनिक स्पॉट शहरियों को यहां मिल सकेगा। विभाग नहर की मरम्मत कराने की भी तैयारी कर रहा है ताकि बारिश से पहले लीकेज बंद हो जाएं।

सिलीसेढ़ से ऊपरी व निचली नहर शहर आ रही हैं। एक दशक पहले ऊपरी नहर का पानी लाल डिग्गी आता था और निचली नहर का पानी कंपनी बाग। धीरे-धीरे विभाग ने रखवाली करना बंद कर दिया और नहरों का बुरा हाल हो गया। निचली नहर पर अतिक्रमण करा दिए गए।

ऊपरी नहर की सफाई शुरू

इस मामले को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन जागा और तय हुआ कि लाल डिग्गी में पहले पानी लाने की कवायद होगी। इसके साथ जल संसाधन खंड ने ऊपरी नहर की सफाई शुरू करवा दी। करीब एक सप्ताह में यह काम लगभग पूरा हो गया है। एक्सईएन संजय खत्री का कहना है कि सफाई का कार्य पूरा हो गया है। अब नहर के मरम्मत की तैयारी है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: डेल्टा कॉइन क्रिप्टोकरेंसी में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों ठगे

Published on:
27 May 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर