अलवर

Suicide: 2 हमसफर के नाम की मेहंदी…और फिर तीसरे इश्क की उलझन ने जान ले ली

Alwar News: अलवर के नसोपुर गांव में 22 वर्षीय तलाकशुदा आयशा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने साबिर नामक युवक पर 40 हजार रुपए न लौटाने और मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Nov 17, 2025
आयशा (फोटो- पत्रिका)

Alwar News: अलवर जिले में बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के ग्राम नसोपुर में शनिवार देर शाम एक तलाकशुदा महिला आयशा (22) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक युवक पर मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के भाई खालिद ने बताया कि आयशा की पहली शादी 2020 में हरियाणा के दोबा निवासी आलिम के साथ हुई थी। लेकिन अनबन के चलते दो साल बाद तलाक हो गया। इसके बाद परिवार ने आयशा की शादी तौफीक नाम के युवक से कराई।

ये भी पढ़ें

जयपुर: 22 मिनट में 160 जोड़ियां बनीं हमसफर, सादगी से दिया पूरी कौम को संदेश, आज दुआ के साथ खत्म होगा इज्तिमा

लेकिन यह रिश्ता भी एक साल के अंदर विवादों के चलते टूट गया। दूसरे तलाक के बाद आयशा माता-पिता के साथ पीहर रह रही थी। वह करीब तीन महीने से साबिर नाम के युवक से फोन पर बात करती थी।

पैसे नहीं लौटाए, आत्महत्या के लिए उकसाया

परिजनों का आरोप है कि साबिर ने आयशा से करीब 40 हजार रुपए लिए थे। आयशा बार-बार पैसा वापस मांग रही थी। मगर साबिर ने पैसे लौटाने के बजाय उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और जहर खाकर जान देने तक के लिए उकसाया।

इसी दबाव में शनिवार शाम आयशा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।

ये भी पढ़ें

जयपुर में मतदाता सूची तैयार कर रहे BLO ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर गंभीर आरोप, पत्नी-बच्चे बेसुध

Updated on:
17 Nov 2025 09:49 am
Published on:
17 Nov 2025 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर