अलवर

Alwar News: मारपीट कर युवक का अपहरण, आभूषण और नकदी भी छीनी

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर उसका अपहरण करने और सोने के आभूषण व नकदी छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर उसका अपहरण करने और सोने के आभूषण व नकदी छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना 17 अप्रेल को शाम करीब 6 बजे कंपनी बाग के पास की है। इसका एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट कर उसे खींचकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ित मनीष सोनी (37) पुत्र हरिओम सोनी निवासी हजारी का मोहल्ला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी बाग के पास उसके बुआ के लकड़े के साथ उसकी साझेदारी की दुकान है। वह 17 अप्रेल को शाम को वहां गया था। इस दौरान कुछ युवकों के साथ गणेश सोनी पुत्र भोला सोनी निवासी रंगभरियों कीे गली वहां आया और उससे रुपए की मांग कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल और चाकू दिखाकर उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान आरोपी नरेन्द्र यादव और मनोज यादव का नाम लेकर एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। जिन्होंने उसके गले से सोने की चेन, हाथ की अंगूठी व जेब में रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी छीन ली और फोन पे से भी तीन हजार रुपए खुद के अकाउंट में डलवा लिए। इसके बाद आरोपी उसे लाल डिग्गी के पास गाड़ी से पटक कर चले गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जो उस पर राजीनामे का दवाब बनाकर धमकियां दे रहे हैं। इससे उसकी जान-माल को खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:
गर्मी का प्रकोप: अस्पताल में मरीजों की लग रही लंबी लाइन, गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय

Published on:
23 Apr 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर