अलवर

Alwar Weather News: आसमान से बरसी आफत, ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजार कर रही महिला की मौत, 3 लोग झुलसे

Alwar Weather News: पश्विमी विक्षोभ के असर से अलवर जिले में मौसम का मिजाज बदला रहा। कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

2 min read
Apr 13, 2025

अलवर। पश्विमी विक्षोभ के असर से अलवर सहित प्रदेशभर में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। जिले में कई जगह मेघगर्जन के साथ आंधी चली। इसके अलावा कई जगह बारिश भी हुई। वहीं, टहला क्षेत्र के मल्लाणा गांव के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई तथा तीन लोग झुलस गए।

सीएचसी राजगढ़ के अनुसार शनिवार शाम छह बजे के करीब मल्लाणा में अशोक मीना के खेत में उसकी पत्नी रोशन देवी (33), जीजा हरिओम मीना, बहन हेमलता पत्नी हरिओम मीना व भाभी छोटी देवी पत्नी राजेश मीना तूड़ा की पोट बांध कर खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली का इन्तजार कर रहे थे।

इसी दौरान बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से रोशन देवी, हरिओम मीना, हेमलता मीना व छोटी देवी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए टहला सीएचसी लाया गया। जहां हालात गभीर होने पर रोशन देवी को टहला से राजगढ़ रेफर कर दिया। राजगढ़ चिकित्सालय में चिकित्सक ने जांच के बाद रोशन को मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा टहला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल हरिओम मीना, हेमलता व छोटी देवी को छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलते ही टहला तहसीलदार शरद राठिया राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचे तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। टहला पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया।

थानागाजी में गिरे ओले

थानागाजी कस्बे सहित आसपास के अनेको गांवों में ओले गिरे। कस्बे थानागाजी, हरनेर, भांगडोली, गुढा चुरानी, मैजोड, टोड़ी, जोधावास सहित अनेकों गांवोंं में करीब 6 बजे बादल छा गए। गड़गड़ाहट के साथ बारिश व करीब 2 मिनट तक झाड़ी बेर के आकार के ओले गिरे। अंधड़ में लाइन टूटने के डर से बिजली सप्लाई बाधित रही। किसानों के खेतों में पानी भर गया। खेतों में पड़ा चारा भीग गया।

Also Read
View All

अगली खबर