9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Today : बांसवाड़ा में अंधड़ से आम की फसल को भारी नुकसान, राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के बांसवाड़ा में आई अंधड़ से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान में आज से मौसम बदलेगा।

2 min read
Google source verification
Banswara Mango Crop Heavy Losses due to Thunderstorm Rajasthan Weather Change Today IMD Alert

पालोदा। नडियादा में एक फार्म हाऊस पर अंधड़ में गिरे आम।

Rajasthan Weather Today : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नमी ने वागड़ में मौसम का रुख बदल दिया। इस वजह से शनिवार सुबह तेज हवा चलीं। अंधड़ की चपेट से आम की फसल में 5 से 10 फीसदी नुकसान की आशंका है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जिले में आम की फसल को सबसे अधिक नुकसान गढ़ी क्षेत्र में तकरीबन 10 फीसदी हुआ है। जबकि सज्जनगढ़-कुशलगढ़ क्षेत्र में नुकसान न के बराबर है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से प्रदेश में मौसम अगले 4-5 दिनों तक शुष्क रहेगा। इससे तापमान में भी 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

तेज हवा से 15 क्विंटल आम गिरे

लसाड़ा, पालोदा, कोटड़ा बड़ा, मेतवाला व सामागड़ा पंचायतों के दर्जनभर गांवों में पेड़ों से आम टूट कर गिर गए। महुए के फूलों को भी नुकसान हुआ। नड़ियादा निवासी धीरेंद्रप्रताप सिंह सिसोदिया बताते हैं कि इस साल आम की पैदावार अच्छी थी, लेकिन फरवरी माह में ही गर्मी से आम के मंझर कम हो गए और अब तूफ़ान से करीब 15 से 20 क्विंटल आम गिर गए।

अधिक तापमान से स्थानीय स्तर पर बनी स्थिति

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नरपत सिंह राठौड़ बताते हैं कि राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर अंधड़ चली और बारिश हुई। राजस्थान में खासतौर से वागड़-मेवाड़ प्रभावित क्षेत्र रहा। इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमी है। पिछले कई दिनों से गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अधिक तापमान से स्थानीय स्तर पर प्रति चक्रवातीय स्थिति बनने से अचानक इस तरह की स्थिति है। मध्य अप्रेल से लेकर मई तक इस तरह के अंधड़ एवं बिजली गिरने का प्रकोप बनेगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान विधानसभा में 17 साल से कोई विधायक नही लाया निजी विधेयक, जानें क्यों

तीन दिन रहेगा तापमान

तारीख - न्यूनतम - अधिकतम
13 अप्रेल - 25 - 42
14 अप्रेल - 26 - 43
15 अप्रेल - 26 - 43।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना में इन उपभोक्ताओं को होगा ज्यादा नुकसान, जानें कैसे