Development News: खैरथल के 19 गांवों की बदलेगी सूरत, 161 करोड़ से होंगे कई विकास कार्य, बनेगा नया बाईपास
Also Read
View All
माचाड़ी-रैणी मार्ग के मध्य बबेली गांव के पास से गो रक्षकों ने 6 गोवंश मुक्त करा कर दो आरोपियों सहित पिकअप को पुलिस के हवाले किया है।
माचाड़ी-रैणी मार्ग के मध्य बबेली गांव के पास से गो रक्षकों ने 6 गोवंश मुक्त करा कर दो आरोपियों सहित पिकअप को पुलिस के हवाले किया है। पुलिस के अनुसार गोरक्षक अजय शर्मा ने बताया कि रैणी की ओर से दिनदहाडे़ आ रही गोवंश से भरी पिकअप को पकड़ लिया।
उसके बाद राजगढ़ कस्बे की भौरंगी धाम गोशाला पहुंचाया। जहां पिकअप से 6 गोवंश मुक्त कराए। साथ ही पिकअप सहित दो आरोपी पुलिस के हवाले करने पर गिरफ्तार कर मामले में जांच की जा रही है।