अलवर

बदमाश जमानत पर जेल से छूटा तो दोस्तों ने मनाया सड़क पर जश्न, 25 गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

आर्म्स एक्ट व फायरिंग सहित अन्य मामलों में जेल में बंद किशोरी गांव के बदमाश मनीष को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया।

2 min read
Jul 03, 2025
आरोपियों का पैदल जुलूस निकालती थानागाजी पुलिस।

थानागाजी। आर्म्स एक्ट व फायरिंग सहित अन्य मामलों में जेल में बंद किशोरी गांव के बदमाश मनीष को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। जेल से बाहर आने पर मनीष के दोस्तों ने जश्न मनाते हुए न केवल जुलूस निकाला, बल्कि सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हुआ था। इस मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जश्न मनाने वाले 25 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनको सबक सिखाने के लिए पुलिस ने बुधवार को इनका उपखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला। जुलूस में सभी आरोपी युवक पैदल चल रहे थे, जिन्हें देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को जुलूस के बाद एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। एसडीएम ने सभी को पाबंद किया है।

थानाधिकारी ओमाशंकर शर्मा ने बताया कि मनीष पुत्र प्रभुदयाल मीना आर्म्स एक्ट, फायरिंग सहित अन्य मामलों में अलवर जेल में बंद था। मंगलवार को कोर्ट ने उसे जमानत दी। जेल से रिहा होते ही मनीष के दोस्तों ने हुड़दंग किया। इस मामले को गंभीरता से लिया गया और डीएसपी महावीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी व उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने जश्न मनाने वाले 25 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के चौपहिया वाहन एमवी एक्ट में जब्त किए गए हैं।

सभी को किया पाबंद

गिरफ्तार युवकों में शिवराज सिंह राजपूत, महेश मीणा, राजेन्द्र मीना, रामकेश जोगी, विनोद मीणा, प्रमोद उर्फ कमोद मीना, रोहित शर्मा, राकेश मीना, मनीष मीना, मुकेश मीना, चेतराम गुर्जर, मनीष, शिवप्रसाद मीना, सुरेश मीना, हेमराज मीना, कमलेश, विकास राजेश, राहुल, सुनिल, गणपत, मोनू सिंह, रामजीलाल, नवरत्न, अकित शर्मा शामिल हैं। इनको बुधवार को एसडीएम पिंकी गुर्जर के समक्ष पेश किया गया। एसडीएम ने सभी को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर रिहा किया है।

क्षेत्र में यदि कोई भी अपराधी किसी भी अपराध को बढ़ावा देता है अथवा अपराधी या अपराध से जुड़ी कोई फ़ोटो, वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता है। या फिर किसी अपराधी को फॉलो करता है और हथियारों के साथ अपनी फोटो डालता है, तो उस पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

  • ओमाशंकर शर्मा, थानाधिकारी थानागाजी
Published on:
03 Jul 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर