15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dungarpur: तहसीलदार की कार पर हमला करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस, पुलिस ने दिलाई ये शपथ

Dungarpur News: चिखली तहसीलदार सुंदरलाल मीणा की गाड़ी पर लूट की नीयत से पथराव करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया हैं।

2 min read
Google source verification
dungarpur-news-1

बदमाशों का जुलूस निकालती पुलिस। फोटो: पत्रिका

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र में नादिया के पास चिखली तहसीलदार सुंदरलाल मीणा की गाड़ी पर लूट की नीयत से पथराव करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने पथराव की घटना वाले विभिन्न स्थानों पर आरोपियों को ले जाकर हाथ में कभी पथराव नहीं करने की तख्तियाें के साथ उनका जुलूस निकाला। साथ ही कभी भी पथराव नहीं करने की शपथ दिलाई। पहली बार आरोपियों को सड़कों पर लेकर जुलूस के बाद लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया।

उल्लेखनीय है कि तहसीलदार सुंदरलाल मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 25 जून को वो कार से परिवार के साथ सागवाड़ा से आ रहे थे। इस दौरान रात्रि में राजवेडा घाटी पर तीन बाइक पर सवार नौ जनों ने लूट के इरादे से वाहन रोकने का प्रयास किया था। इसके बाद गाड़ी भगाने पर पथराव कर दिया था। जिससे वाहन के कांच टूटे थे।

पुलिस ने अनुसंधान के बाद शनिवार को पथराव करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार बाल अपचारी को डिटेन किया है। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया किआरोपियों में राजवेड़ा निवासी राहुल पुत्र भुरा पारगी, रामसौर निवासी अजेश पुत्र विनय ताबियाड़, मोदर छोटा निवासी प्रकाशचंद्र पुत्र मणीलाल कटारा, राकेश पुत्र कान्तिलाल डामोर व मोरड़ी निवासी विपिन पुत्र कान्तिलाल डामोर को गिरफ्तार किया। वहीं, चार बाल अपचारी को भी डिटेन किया है।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद ही रंग दिखाने लगी थी घरवाली… खुदकुशी से पहले रिटायर्ड फौजी ने खोले कई राज

ये है पूरा मामला

यह घटना 25 जून की रात की है, जब तहसीलदार सुंदरलाल मीणा अपने परिवार के साथ सागवाड़ा से लौट रहे थे। तभी राजवेड़ा घाटी के पास तीन बाइक पर सवार 9 युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और ओवरटेक कर कार को रोक लिया था। बदमाशों ने तहसीलदार के साथ हाथापाई की। बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर भी फेंके, जिससे उनकी कार के कांच टूट गए थे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 24 जिलों में आज येलो अलर्ट, यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश; जानें अगले 3 दिनों का मौसम

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां बन रहा डबल रेल ट्रैक, 278KM तक बिछेगी नई लाइन