अलवर

Rajasthan Accident: 8 साल की मासूम के पेट पर से निकली मलबे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेक नहीं लगने से बच्ची ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। जहां हादसा हुआ, वहां दुकानदारों ने सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ था।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
मृतका दिव्या साहू। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में 60 फीट रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका दिव्या साहू पुत्री सोनू साहू की मौत हो गई। दिव्या दुकान पर सामान लेने जा रही थी। रोड क्रॉस करते समय एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। सामान्य अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि हादसे में बच्ची का पेट बुरी तरह से कुचल गया। मृतक बच्ची के परिजन मूलत: राजपूत कॉलोनी, लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं। अलवर में 60 फीट रोड पर किराए के मकान में रह रहे हैं। दिव्या के पिता सब्जी विक्रेता हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में रोड़ी व मलबा भरा हुआ था।

ये भी पढ़ें

जयपुर में कच्छा-बनियान गिरोह की दस्तक… सीसीटीवी में आए नजर, लोगों ने पहरा देने किया शुरू, अलर्ट पर पुलिस

लोगों ने लगाया जाम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेक नहीं लगने से बच्ची ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। जहां हादसा हुआ, वहां दुकानदारों ने सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ था। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि वे पिछले दो साल से यहां स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय नागरिक हरीश अरोड़ा व रामकिशन ने बताया कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से यहां आए-दिन हादसे होते रहते हैं।

यह वीडियो भी देखें

मौके पर बना स्पीड ब्रेकर

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। साथ ही यूआईटी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्पीड ब्रेकर बनवाने का काम शुरू कराया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद लोगों ने जाम खोल दिया। जानकारी के अनुसार यूआईटी द्वारा क्षेत्र में आनन-फानन में 4 स्पीड ब्रेकर बनवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

बेटी के बच्चे नहीं हुए तो मां ने किया डेढ़ वर्षीय मासूम का अपहरण, 10 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर