अलवर

सर्दी में अलाव जलाना पड़ा भारी… बिहार से राजस्थान आए पिता-पुत्र और मेहमान की दम घुटने से मौत

Alwar News: अलाव जलाकर सोए पिता-पुत्र और बेटे के दोस्त की दम घुटने से मौत हो गई। मामला भिवाड़ी थाना क्षेत्र के नगलियां गांव का है।

less than 1 minute read
Jan 12, 2025
Demo Photo

भिवाड़ी (अलवर)। तेज सर्दी से बचने के लिए कमरे में अलाव जलाकर सोए पिता-पुत्र और बेटे के दोस्त की दम घुटने से मौत हो गई। मामला भिवाड़ी थाना क्षेत्र के नगलियां गांव का है। थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि बिहार के गोपालगंज निवासी धनंजय (50), अपने बेटे अंकित (18) और अंकित के दोस्त रौनक (15) शनिवार रात सर्दी तेज होने पर अलाव जलाकर सो गए। धनंजय चारपाई पर और अंकित व रौनक जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गए।

जलते अलाव के कारण गैस बनने से तीनों का दम घुट गया और मौत हो गई। दोपहर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने आकर खिडक़ी में लगा गत्ता उठाकर देखा तो तीनों अचेत पड़े दिखे। दरवाजों को जोर से धकेला तो कुण्डी टूट गई। अंदर तीनों मृत अवस्था में मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। धनंजय अपनी पत्नी, तीन बेटियों व एक बेटे के साथ भिवाड़ी के नगलियां गांव में रहते थे।

कार में जलाई सिगड़ी, दो जने हुए अचेत

इससे पहले टोंक के निवाई में कार में सिगड़ी जलाकर सोने के बाद दम घुटने से दो व्यक्ति बेहोश हो गए थे। जानकारी के अनुसार रास्ते में कार का पेट्रोल खत्म हो गया तो चालक और सवार ठंड से बचने के लिए खिड़कियां बंद कर सिगड़ी जलाई और सो गए। जब राहगीरों ने खड़ी कार के पास जाकर देखा तो कार के अंदर दो व्यक्ति बेहोश मिले। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांच तोड़कर दोनों को बाहर निकाला, सीपीआर दिया और अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत में अब सुधार है। ( पूरी खबर के लिए क्लिक करें)

Updated on:
12 Jan 2025 08:08 pm
Published on:
12 Jan 2025 07:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर