अलवर जिले के नीमराणा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मोबाइल रिपेयर दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।
अलवर जिले के नीमराणा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मोबाइल रिपेयर दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। कृष्णा टावर स्थित "वीएस मोबाइल रिपेयर" की दुकान पर करीब 8 से 10 बदमाशों ने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि दुकानदार के साथ मारपीट कर 15 से 20 मोबाइल फोन लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
दुकानदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआत में एक ग्राहक फोन लेने आया था। इसी दौरान करीब 6-7 लोगों के साथ कहासुनी हो गई, लेकिन मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद 8 से 10 युवक दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाश दुकान में रखे रिपेयर किए हुए मोबाइल फोन उठाकर ले गए। घटना की जानकारी नीमराणा थाना पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस घटना को लेकर गंभीर नहीं नजर आई।
यह भी पढ़ें:
जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, एजेंसी को सौंपा काम