अलवर

Alwar: आखिरकार 3 साल की मासूम को मिल गया परिवार, विक्षिप्त मां ने सड़क पर छोड़ा था

मां ने दो वर्षीय मासूम को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित थाने पहुंचाया और अब उसकी मां की तलाश में जुटी है।

less than 1 minute read
Nov 01, 2025
मासूम बच्ची। फोटो- पत्रिका

कठूमर (अलवर)। कठूमर कस्बे में शनिवार को तीन वर्षीय बच्ची को मानसिक रूप से विक्षिप्त मां छोड़कर चली गई। इस बीच बच्ची पैदल चलकर मसारी रोड पर छात्रावास के पास जंगल तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को थाने ले आई।

इसके बाद एफआरटी टीम की ओर से सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर संग मैसेज डाला, जो कि वायरल हो गया। इस पर बच्ची के परिजन फोटो देखकर पहचान गए और कठूमर थाने पर बच्ची को लेने पहुंच गए। पुलिस ने संतुष्ट होकर बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दिया और सभी ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें

Alwar Accident: अलवर में दर्दनाक हादसा, पिकअप ने छीनी 2 चचेरे भाइयों की जिंदगी, 1 साल पहले हुई थी शादी

बच्ची की दादी नगर थाना क्षेत्र के पीराका गांव निवासी गोपाली ने बताया कि उसका बेटा छुट्टन शनिवार सुबह मजदूरी करने चला गया। उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी ममता अपनी बच्ची प्रियांशी के साथ बस में बैठकर नगर आ गई। इसके बाद वह नगर से कठूमर पहुंच कर मसारी रोड पर चल रहे खाटू श्याम जी महोत्सव में पहुंच गई। वहां बच्ची को छोड़कर वापस पीराका चली गई। बाद में ये बच्ची चलते हुए करीब सौ-डेढ़ सौ मीटर दूर छात्रावास के पास पहुंच गई।

यह वीडियो भी देखें

रो रही थी मासूम

जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह चौधरी निवासी दुधेरी शनिवार दोपहर मसारी से कठूमर की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में सड़क किनारे जंगल के पास झाड़ियों में 3 वर्ष की बच्ची रोते हुए मिली। उन्होंने बाइक रोक कर आसपास लोगों से जानकारी ली और कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुआं उठने से मचा हड़कंप, 58 मिनट खड़ी रही ट्रेन; बड़ा हादसा टला

Also Read
View All

अगली खबर