Tikaram Jully Reaction : राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए समीक्षा कमेटी बनाई गई है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कड़ी प्रतिक्रिया दी।
Tikaram Jully Reaction : राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए समीक्षा कमेटी बनाई गई है। अलवर में नेता प्रतिपक्ष व अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि सरकार का यह फैसला जनविरोधी है।
भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए टीकाराम जूली ने कहा यह प्रदेश के भविष्य को बर्बाद करने की एक सोची समझी साजिश है। यह गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित करने का एक हथकंडा है।
टीकाराम जूली ने कहा है कि प्रदेश के भविष्य को पीछे की ओर धकेलने और निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने की भाजपा सरकार की कोशिश है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं के बच्चे महंगे स्कूलों और विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन वे गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के खिलाफ हैं।
टीकाराम जूली ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के खिलाफ कोई भी जनविरोधी फैसला किया तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी और भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी।