6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिस्का में बढ़ रहा बाघों का कुनबा, बाघिन एसटी-30 अपने तीन शावकों के साथ आई नजर  

सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और अब यहां बाघों की संख्या 50 के आंकड़े तक पहुंच गई है। यह सरिस्का बाघ परियोजना की उल्लेखनीय सफलता का प्रतीक माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बाघिन एसटी-30 व शावक

सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और अब यहां बाघों की संख्या 50 के आंकड़े तक पहुंच गई है। यह सरिस्का बाघ परियोजना की उल्लेखनीय सफलता का प्रतीक माना जा रहा है। हाल ही में टहला रेंज के भगानी क्षेत्र में बाघिन एसटी-30 अपने तीन शावकों के साथ नदी मार्ग पर बनी रपट के पास देखी गई।


बाघिन और शावकों की अठखेलियां कैमरों में कैद हो गईं, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा, निरंतर निगरानी और अनुकूल वातावरण के कारण बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बाघों के इस बढ़ते कुनबे से सरिस्का का पर्यावरणीय महत्व और भी बढ़ गया है तथा टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को नई मजबूती मिली है।