अलवर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

Alwar Road Accident: राजस्थान के अलवर जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक हो गई। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार लोगों को कुचल ​दिया।

2 min read
Jun 14, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। फोटो: पत्रिका

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक हो गई। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार लोगों को कुचल ​दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार पलटने से चालक की भी जान चली गई। इसके अलावा 5 लोग गंभीर घायल हो गए। जिनका अलग—अलग अस्पतालों में उपचार जारी है।

पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे सदर थाना क्षेत्र में कारौली बाग के पास हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े थे। तभी पीछे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और कार पलटी खा गई।

हादसे में बाइक सवार प्रवीण कुमार 32 पुत्र भोलाराम निवासी मुडियोखेड़ा अलवर और कार चालक फेजान निवासी मूंगस्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रवीण के साथी विजय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मूडियाखेड़ा ने जयपुर ले जाते समय दौसा के पास दम तोड़ दिया। इनके तीसरे साथी संजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और जयपुर के अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में कार सवार तीन महिलाएं और एक युवक भी घायल हो गया। जिनका अलवर के अस्पताल में उपचार जारी है।

हादसे के बाद मीच चीख पुकार

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं, मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Also Read
View All

अगली खबर