अलवर

दौलतपुरा एवं नकटपुर गांव की पेयजल समस्या का नहीं हो रहा समाधान, 18 माह पूर्व मिला था बजट

डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ कार्य अभी भी अधूरा, ग्राम पंचायत भी नहीं दे रही ध्यान

2 min read
Mar 27, 2025

खेरली. ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत में ही सूर्यदेव की तपिश से लोगों के हलक सूखने लगे हैं। प्रशासन के पेयजल उपलब्ध कराने के दावों की पोल खुल रही है। क्षेत्र के दौलतपुरा एवं नकटपुर गांव के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जबकि पूर्व विधायक की ओर से 18 माह पूर्व इन गांवों में पेयजल व्यवस्था के लिए विधायक कोटे से बजट दिया गया था। डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ कार्य आज भी अधूरा है। आरोप है कि इस मामले में ग्राम पंचायत भी ध्यान नहीं दे रही है।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहाडू के गांव दौलतपुरा एवं नकटपुर विधानसभा महुआ क्षेत्र में आते है, जबकि तहसील कठूमर एवं जिला अलवर में है। यहां की पेयजल समस्या के समाधान के लिए महुआ विधानसभा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला की ओर से करोड़ों रुपए का बजट दिया था। इसके टेंडर विभाग की ओर से जारी कर फखरुद्दीन मोटर रिवाइंडिंग वर्क्स को दिया गया, जिसे दो ट्यूबवेल लगाकर उनमें मोटर डालकर गांव की टंकियों तक लाइन बिछाकर कनेक्शन किया जाना था। ठेकेदार की ओर से दो ट्यूबवेल लगाकर उसमें मोटर डालकर एवं कुछ दूरी तक लाइन बिछाकर इतिश्री कर ली। न कनेक्शन किया और न ही सप्लाई चालू कर जांच कराई गई। आरोप है कि मामले में जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। अधिकारियों ने ठेकेदार की लापरवाही को नजरअंदाज किया। ग्राम पंचायत ने भी मामले में अनदेखी की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डेढ़ वर्ष से पड़ी लाइन डैमेज होने के कगार पर है, जो लावारिश स्थिति पड़ी है। कैलाश मीणा दौलतपुरा सहित गांव वालों ने पूर्व विधायक से पेयजल के साथ बजट लिया था। पर अब तक बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं करता है। धपली देवी सरपंच ग्राम पंचायत जहाडू का कहना है कि लगातार ठेकेदार और अधिकारियों के संपर्क में हूं। कुछ कमी ग्रामीणों की भी है। कार्य जल्दी पूरा करवाएंगे।

इधर ठेकेदार फखरुद्दीन का कहना है कि दूसरे बोर में ग्रामीणों ने मोटर डालने नहीं दी। एक बोर में मोटर डाल दी थी। मैं जी शेड्यूल के अनुसार कार्य कर सकता हूं। लाइन भी गायब करा दी गई। अभी मार्च क्लोजिंग चल रहा है। पांच अप्रेल तक सप्लाई चालू कर दूंगा। कुल मिलाकर लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो जाने के बाद भी हालात जस के तस है। इधर ग्रामीण दूरदराज से पानी लाने अथवा पड़ोसियों की बोरिंग से पानी मांगने को विवश है। गांव में लगे आरओ से पानी लेने पर प्रति 20 लीटर 10 रुपए देने को मजबूर है। जिसका भी देने वाले के पास कोई हिसाब नहीं है। अब विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कर पानी उपलब्ध कराने को कह रहे हैं।

पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा

महुआ के पूर्व विधायक के बजट से पंप एंड टैंक से योजना शुरू हुई थी। दो ट्यूबवेल करा दिए है। लाइन भी बिछ गई है। बस कनेक्शन किया जाना है। बीच में ठेकेदार भाग गया। आगामी पांच-दस दिन में शेष कार्य पूर्ण कर पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

महेंद्र मीणा अधिशासी अभियंता, पीएचईडी।

..................

अब हमारी सरकार नहीं है

मेरी ओर से राज्य सरकार की हर घर नल जल योजना में लगभग एक करोड़ का बजट दिया था। विभाग ने क्या किया पता नहीं। अब हमारी सरकार नहीं है, क्या कर सकते है। कोई कहने और सुनने वाला नहीं है।

ओमप्रकाश हुडला, पूर्व विधायक महुवा।

..................

Published on:
27 Mar 2025 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर