चुनावों में परिसीमन होगा और गांवों को शामिल किया जाएगा। इससे शहरी आबादी बढ़ेगी और विकास खर्च भी सरकार से ज्यादा मिलेगा।
नगर विकास न्यास (यूआईटी) क्षेत्र में शामिल 86 गांवों में से 9 परिसीमन के बाद नगर निगम सीमा में शामिल हो सकते हैं। मास्टर प्लान-2051 के मुताबिक शेष रहे 77 गांव 26 साल के भीतर नगर निगम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में हर पांच साल में होने वाले नगर निगम चुनावों में परिसीमन होगा और गांवों को शामिल किया जाएगा।
इससे शहरी आबादी बढ़ेगी और विकास खर्च भी सरकार से ज्यादा मिलेगा। नगर निगम परिसीमन के अनुसार इस बार ग्राम पंचायत नंगला रायसिस के राजस्व गांव नंगला समावदी, ग्राम पंचायत दिवाकरी के गांव दिवाकरी, ग्राम पंचायत बेलाका के गांव बेलाका, बेरका, ग्राम पंचायत बाखेड़ा के लिवारी व भाखेड़ा गांव शहरी क्षेत्र में शामिल किए जाएंगे।
ये गांव वह हैं जो यूआईटी की क्षेत्र में आते हैं और इनका नोटिफिकेशन वर्ष 2011 में किया गया था। इसी तर्ज पर नगर निगम एरिया में आगामी वर्षों में अन्य गांवों को भी शामिल करने की योजना है। बताया जा रहा है कि यूआईटी क्षेत्र के गांवों के निगम में शामिल होने से वर्ष 2051 तक शहर की आबादी 12 लाख पार हो सकती है।
तूलेड़ा, सालपुरी, खोहरा, गाजूकी, भझीट, सोनावा, रायससी, गूंदपुर, मदनपुरी, नंगला समावदी, झारेड़ा, दादर, धोलीदूब, केरवा जाट, बाढ़ केसरपुर, बल्लाबोड़ा, डाडा, बल्लाना, रूंध निदानी, ककराली जाट, उमरैण, रूंध भाखेड़ा, खेड़ली सैयद, चांदूकी, भाखेड़ा, डुमेरा, रायबका, लिवारी, नाहरपुर, मौजदीका, चिकानी, सैंथली, बलदेवबास, किशनपुर, पैंतपुर, श्योदानपुरा, कैमाला, भूगोर, सामोला, ईटाराणा, वेरका, चिरखाना, पालका, नांगल झीड़ा, पालका, देवखेड़ा, जाहरखेड़ा, लोधाड़ी, बेलाका, उलाहेड़ी, दिवाकरी, ठेकड़ा, मूंगस्का, नगली मुंशी, सिरमौली, खुदनपुर, कडूकी, मिल्कपुर, मन्नाका, जटियाना, कारोली, खानपुर जाट, कीटोड़ा, नंगला चारण, दाउदपुर, गूजूकी, नगलीकोता शामिल हैं।
यूआईटी परिक्षेत्र के 86 गांवों के नगर निगम में शामिल होने से शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा। अभी नगर निगम ही इन एरिया में जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य कार्य करवाती है, लेकिन निगम में आने के बाद जनता को सुविधाएं देने की जिम्मेदारी दो विभागों की हो जाएगी। - प्रमोद शर्मा, रिटायर्ड एक्सईएन, यूआईटी
धूनीनाथ, सांखला, बहाला, ढाढोली, कमालपुर, गोलेटा, बटेसरा, केसरोली, चोरोटी पहाड़, अग्यारा, लोहारवाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
स्टूडेंट्स के खातों में पहुंचने लगा पैसा, जल्द करें आवेदन… अंतिम तिथि 31 मार्च