युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (माई भारत) पोर्टल की ओर से तिरंगा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (माई भारत) पोर्टल की ओर से तिरंगा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे और सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शीर्ष 25 विजेताओं को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री के साथ सियाचिन की यात्रा करने का अनोखा अवसर मिलेगा। हालांकि, इस यात्रा के लिए विजेताओं का चयन केवल 21 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं में से किया जाएगा। अंतिम 25 विजेताओं का चयन शीर्ष स्कोर करने वालों में से लॉटरी पद्धति से होगा।
युवा वर्ग में इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि सियाचिन जैसी उच्च हिमालयी सीमा का अनुभव जीवनभर की यादगार उपलब्धि माना जाता है।