अम्बेडकर नगर

UP Bypolls 2024: कटेहरी में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, बताई पीडीए की नई परिभाषा

UP Bypolls 2024: अंबेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सीएम योगी ने रैली की और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

2 min read

UP Bypolls 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव प्रचार की रैलियों में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व व नेताओं पर खूब हमला बोला। मुख्यमंत्री ने पीडीए को घेरते हुए इसकी नई परिभाषा बताई। उन्होंने कहा कि इनका पीडीए यानी ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’ है। सपा माफिया व अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "हर दुर्दांत अपराधी माफिया, दुष्कर्मी जिस प्रोडक्शन हाउस से पैदा होते हैं, उसके सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं। प्रदेश का हर बड़ा अपराधी, माफिया व दंगाई सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। सपा माफिया का प्रोडक्शन हाउस बनकर जनता को तबाह कर रही है।"

कटेहरी विधानसभा में सीएम ने किया संबोधित

मुख्यमंत्री ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार धर्मराज को अवसर दे दीजिए। यहां के विकास और सुरक्षा की चिंता आपको नहीं करनी होगी। कटेहरी को एक सुंदर नगरी के रूप में विकसित करेंगे।

समाजवादी पार्टी ने नहीं किया सुहेलदेव का सम्मान

मुख्यमंत्री ने राजभर मतों को सहेजने के लिए कहा कि सुहेलदेव ने सालार गाजी मसूद को मारा था। उन्होंने हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया था। आज बहराइच में उनके नाम पर भव्य स्मारक बनाया गया है। यह सम्मान समाजवादी पार्टी ने नहीं किया क्योंकि उसे डर है कि मुस्लिम वोट उससे खिसक न जाए। उन्होंने अपने भाषण के दौरान स्वतंत्र देव सिंह से पहले ओम प्रकाश राजभर का नाम लेकर राजभर मतों को एकजुट किया।

Also Read
View All

अगली खबर