अंबिकापुर

कॉलरी कर्मियों से भरी बस नदी में गिरी, ड्राइवर की मौत, 11 कर्मी गंभीर घायल

CG Bus Accident News: भटगांव सूरजपुर जिले के महान-3 कोल खदान में ड्यूटी के लिए जा रही कॉलरी कर्मियों से भरी बस शनिवार की रात अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में जा गिरी।

less than 1 minute read
कॉलरी कर्मियों से भरी बस नदी में गिरी(photo-patrika)

CG Bus Accident News: छत्तीसगढ़ के भटगांव सूरजपुर जिले के महान-3 कोल खदान में ड्यूटी के लिए जा रही कॉलरी कर्मियों से भरी बस शनिवार की रात अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में जा गिरी। हादसे में बस के नीचे दब जाने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 13 कॉलरीकर्मी घायल हो गए।

भटगांव व जरही क्षेत्र में निवासरत 13 कॉलरी कर्मी एसईसीएल की बस में सवार होकर शनिवार की रात महान-3 खदान में ड्यूटी करने जा रहे थे। बस सोनगरा-खडग़वां मार्ग पर सुखदेवपुर स्थित सुखाड़ पुलिया पर रात 9 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नदी में गिर गई।

CG Bus Accident News: कॉलरी…

हादसे में बस चालक रोशन राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी 13 कॉलरीकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से एसईसीएल के भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कलेक्टर ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर भटगांव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल कॉलरीकर्मियों का हाल-चाल जाना तथा उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार मामूली रूप से घायल 2 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी। वहीं गंभीर रूप से घायल 11 कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published on:
23 Jun 2025 11:10 am
Also Read
View All
Protest by Bajrang Dal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन

Euthanasia: किसान परिवार के 12 सदस्यों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इस मानसिक पीड़ा से हमें मिल जाएगी मुक्ति

Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

अगली खबर