14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: वन कर्मियों पर 60 ग्रामीणों ने किया हमला, कई घायल, जानें पूरा मामला…

CG News: दल्लीराजहरा डौंडी में गश्ती के दौरान गांव पहुंचे वन कर्मियों पर लगभग 60 ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे वन कर्मी घायल हो गए।

वन कर्मियों पर 60 ग्रामीणों ने किया हमला, कई घायल(photo-unsplash)
वन कर्मियों पर 60 ग्रामीणों ने किया हमला, कई घायल(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा डौंडी में गश्ती के दौरान गांव पहुंचे वन कर्मियों पर लगभग 60 ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे वन कर्मी घायल हो गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वनकर्मियों के साथ डौंडी थाना पहुंचकर 6 ग्रामीणों व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG News: डौंडी थाने में एफआईआर दर्ज

घटना पर डौंडी पुलिस ने धारा 221, 191 (2), 121, 351 (3) व 132 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मिली जानकारी के अनुंसार विकासखंड डौंडी के ग्राम पेवारी में परकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर बड़ी संख्या में ग्रमाीणों ने हमला कर दिया।

लगभग 60 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ हमला किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए। हमले में 5-7 महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। घायलों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।