Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों जनप्रतिनियों पर हादसे का साया मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए कि 3 दिन में 2 मंत्री हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं चौथे दिन सरगुजा से BJP सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर तेज रफ्तार ट्रेलर घुस गया।
Accident: सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर के पास रिंग रोड में तेज रतार पाइप लोड ट्रेलर सोमवार की देर रात पलट गया। इस दौरान सांसद के घर में सुरक्षा में तैनात कर्मचारी बाल-बाल गच गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे शहर के संत गहिरा गुरु आश्रम के समीप सरगुजा सांसद के घर के पास रिंग रोड पर बेकाबू पाइप लोड ट्रेलर पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेलर का ड्राइवर शीशा तोड़कर बाहर निकल गया। ट्रेलर के पलटने से उस पर लोड पाइप घर के परिसर में गिर गए। इस दौरान सांसद के घर पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्र्रेलर पलट गया।
सुरक्षाकर्मियों ने हादसे की सूचना दिल्ली में मौजूद सांसद चिंतामणि महाराज को दी। चिंतामणि महाराज ने घटना को लेकर चिंता जताई है। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका। गाड़ी सीधे सांसद के घर में जा घुसी।