अंबिकापुर

Ambikapur roads: मुस्कुराइए आप अंबिकापुर में हैं! गड्ढों से भरी सडक़ों पर हिचकोले खाते दर्द भरे सफर का लीजिए मजा

Ambikapur roads: शहर में प्रवेश मार्ग हो या भीतरी सडक़ें, वाहन सवारों के लिए हर जगह आफत, स्कूल व कॉलेज मार्गों का भी हाल है बेहाल

3 min read

अंबिकापुर. Ambikapur roads: मुस्कुराइए आप अंबिकापुर में हैं, ये बातें केवल कहने के लिए हैं। यहां की कुछ सडक़ों की हालत देख आप मुस्कुराना भूल जाएंगे। अंबिकापुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की सडक़ के साथ ही निगम की सडक़ें काफी जर्जर (Ambikapur roads) हो चुकीं हंै। गड्ढों में तब्दील सडक़ पर लोगों का चलना काफी कष्ट भरा हो गया है। वहीं जनप्रतिनिधि जर्जर सडक़ को लेकर सडक़ पर उतर आए हैं, जनता हलाकान है। उन्हें जर्जर सडक़ों की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।

अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ रोड स्थिति काफी दयनीय है। इस मार्ग पर जग-जगह अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। वहीं सडक़ पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भरने से स्थिति और खतरनाक बन जा रही है। गड्ढों में तब्दील सडक़ (Ambikapur roads) पर सफर करने से बाइक सवारों को कमर दर्द जैसी समस्या आ रही है।

वहीं चार पहिया वाहन चालक हिचकोले खाते, गिरते-बचते सफर करने को मजबूर हैं। अंबिकापुर से गुजरने वाली राजमार्ग की सडक़ के साथ ही निगम की सडक़ें (Ambikapur roads) काफी जर्जर हो चुकीं हंै। जर्जर सडक़ को लेकर सियासत तो हो रही है लेकिन इससे सरगुजावासियों को मुक्ति नहीं मिल रही है।

कुछ दिन पूर्व शहर की जर्जर सडक़ों (Ambikapur roads) की स्थिति का जायजा लेने सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने बाइक से कलेक्टर के साथ भ्रमण किया था। इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि सडक़ की बेहतरी को लेकर कुछ पहल की जाएगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Ambikapur roads: सडक़ों की हालत है जर्जर

इसी बीच प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग का जायजा लिया था। उन्होंनेे जन सहयोग से एनएच पर बने गड्ढों को भरवाने की पहल की।

मंगलवार को पत्रिका की टीम ने उक्त सडक़ों (Ambikapur roads) की स्थिति जानने निकली तो स्थिति पूर्व की तरह ही दिखी। सडक़ पर जगह-जगह दर्जनों गड्ढे, जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। सडक़ पर चलना राहगीरों के लिए काफी परेशानी भरा है।

अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग भी जर्जर

अंबिकापुर-रायगढ़ राजमार्ग-43 स्थित खरसिया चौक के पास की स्थिति काफी दयनीय है। एनएच की सडक़ गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जबकि उक्त मार्ग से छोटी-बड़ी गाडिय़ों का गुजरना हमेशा बना रहता है। कई बार लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं।

राहगीरों ने कहा-यह जानलेवा सडक़

अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ रोड से गुजर रहे वाहन चालकों ने कहा कि यह सडक़ (Ambikapur roads) जानलेवा है। इस पर चलना खतरों से खाली नहीं है। इस मार्ग पर चलने वाले बाइक सवारों को कई तरह की शारीरिक तकलीफ झेलनी पड़ रही है।

घर पहुुुंचते ही कमर अकड़ जा रही है। वहीं इस मार्ग पर हादसों का भय बना हुआ है। जरा सा भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति बनी हुई है।

ये कहते हें शहरवासी

शहरवासी संतोष गुप्ता का कहना है कि अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग काफी जर्जर है। इस मार्ग पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं नेता सडक़ को लेकर केवल राजनीति कर रहे हैं। जनता को राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। सडकें अच्छी होनी चाहिए।

Updated on:
28 Aug 2024 05:39 pm
Published on:
28 Aug 2024 01:27 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर