CG Accident: सूरजपुर की ओर से आ रही बोलेरो वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए पैदल चल रही संजना को अपनी चपेट में ले लिया
CG Accident: उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदवाही में मंगलवार की शाम एक सड़क हादसे में कक्षा 9वीं की छात्रा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भदवाही निवासी संजना कंवर उम्र 15 वर्ष मंगलवार की शाम अपनी दो सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार भदवाही जा रही थी। तभी सूरजपुर की ओर से आ रही बोलेरो वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए पैदल चल रही संजना को अपनी चपेट में ले लिया। उसकी सहेलियां किसी तरह बाल-बाल बच गईं।
वहीं घटना के दौरान एक साइकिल सवार भी बोलेरो की चपेट में आ गया जिससे उसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल संजना को उपचार के लिए सीएचसी उदयपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस ने बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी।
रात करीब 10 बजे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को भागते हुए देखा गया, लेकिन वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका। हादसे से मृतका संजना के परिवार में मातम छा गया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और परिवार में मां और तीन छोटे भाई-बहन हैं। संजना परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और कक्षा 9वीं में पढ़ रही थी। पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही है।