अंबिकापुर

Attacked on Singer: सिंगर व म्यूजिक कंपोजर स्पप्निल जायसवाल से मारपीट, कान में आईं चोटें, पैर भी फ्रैक्चर, Video में बताई आपबीती…

Attacked on Singer: शहर के मशहूर सिंगर व म्यूजिक कंपोजर ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने 2 हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया अपराध

2 min read
Injured Singer Swapnil (Photo- Video grab)

अंबिकापुर। शहर के मशहूर सिंगर, म्यूजिक कंपोजर व यूट्यूबर स्वप्निल जायसवाल (Attacked on Singer) के साथ शनिवार की रात मारपीट की घटना हुई है। मारपीट में उनके कान में चोटें आई हैं तथा पैर में भी माइनर फ्रैक्चर है। स्वप्निल ने उनके साथ हुई घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। स्वप्निल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

सिंगर स्वप्निल जायसवाल ने वीडियो में बताया है कि वे शनिवार की रात एक मीटिंग अटेंड कर अपने एक दोस्त के साथ शहर के केदारपुर स्थित पानी टंकी के पास पहुंचे थे। वे कार से उतरे ही थे कि सत्तीपारा निवासी संजय सिंह ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। हाथ से उसके चेहरे व पैर से पैरों को बेरहमी (Attacked on Singer) से मारता रहा।

ये भी पढ़ें

Beaten between women: महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, चले लात-घूसे, लाठी-डंडे और टांगी, 6 पर एफआईआर

इस दौरान उसके साथ रहे अंकित ताम्रकार ने भी मारपीट की। स्वप्निल का कहना है कि अंकित ताम्रकार गिटार बजाता है। मारपीट के दौरान किसी तरह वह अपने दोस्त के साथ वहां से बचकर निकला और कोतवाली पहुंचकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कान में उसे चोटें (Attacked on Singer) आने के अलावा पैर में भी माइनर फ्रैक्चर है।

Attacked on Singer: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

सिंगर स्वप्निल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संजय सिंह व अंकित ताम्रकार के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351 (3) व 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Singer Swapnil Jaiswal (Photo Source- Patrika)

इधर मामला आपसी रंजिश की भी होने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि सिंगर स्वप्निल जायसवाल के फेसबुक पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं, वहीं वे प्रशासनिक आयोजनों में प्रस्तुतियां भी देते आए हैं। मूलत: उदयपुर विकासखंड के ग्राम रजबंधा निवासी स्वप्निल ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 9 वर्ष पूर्व की थी।

ये भी पढ़ें

Fake marksheet: फर्जी अंकसूची जमा कर बन गईं थीं आंगनबाड़ी सहायिका, 4 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Updated on:
24 Aug 2025 02:32 pm
Published on:
24 Aug 2025 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर