अंबिकापुर

Big theft: Video: नान के रिटायर्ड डिप्टी एजीएम के सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों की ज्वेलरी ले उड़े चोर, CCTV में 4 संदिग्ध कैद

Big theft: एक दिन पूर्व ही घर में पूरे परिवार के साथ गृहग्राम गई थी रिटायर्ड महिला अधिकारी, पड़ोसी की सूचना पर लौटी तो हैरान करने वाला था घर का नजारा

3 min read
Police and forensic expert team

अंबिकापुर. शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड से लगे कोणार्क रेजिडेंट में नान से सेवानिवृत्त महिला डिप्टी एजीएम के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों (Big theft) ने लाखों की सोने-चांदी की ज्वेलरी पार कर दी। वे 24 जून को घर में ताला बंद कर अपने गृहग्राम लुड़ेग गई थीं। सूचना पर गांधीनगर पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के कोर्णाक रेजिडेंट में सेवानिवृत्त डिप्टी एजीएम नान ललिता बावरा रहती हैं। वे 24 जून की रात घर में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव ग्राम लुड़ेग गई थीं। 25 जून की रात को घर में कुछ खटपट होने की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसियों ने चोरी की आशंका पर उन्हें मोबाइल से घटना (Big theft) की जानकारी दी।

सूचना वे घर पहुंचीं तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरों के ताले के साथ-साथ अलमारी के लॉक भी टूटे हुए थे। ललिता बावरा के अनुसार 15-20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर की चोरी (Big theft) हुई है। ललिता बावरा ने मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Konark Residency

वहीं बड़ी चोरी की वारदात (Big theft) पर मामले की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट से कराई गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है।

घटनास्थल से मिले ज्वेलरी के खाली डिब्बे

फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने बताया कि जांच में घर में जेवरात के कुछ खाली डिब्बे मिले हैं। वहीं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध भी कैद (Big theft) हुए हैं। गांधीनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Theft in house

Big theft: एक और मकान का टूटा ताला

कोणार्क रेसिडेंट के ही दूसरे लाइन में रणधीर नयन के घर का भी चोरों (Big theft) ने ताला तोड़ा है। लेकिन परिवार वाले रांची शिफ्ट हो गए हैं। घर में कोई सामान नहीं था। इसलिए कुछ चोरी होने की संभावना नहीं है।

House where theft

सीसीटीवी में कैद 4 संदिग्ध घरों में ताक-झांक करते दिखाई दे रहे हैं। जिन मकानों में ताला लगा था, वहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल

शहर में चोरों (Big theft) के हौसले बुलंद हैं, आए दिन चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि सूने मकान व दुकान सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस पेट्रोलिंग केवल नाम मात्र की रह गई है।

Updated on:
26 Jun 2025 06:53 pm
Published on:
26 Jun 2025 06:45 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर