अंबिकापुर

Blown in river: नदी में बह गए थे 4 लोग, 24 घंटे बाद मिला महिला का शव, 48 घंटे बाद भी मां-बेटे समेत 3 लापता

Blown in river: मैनी नदी में बही महिला का शव एसडीआएफ की टीम ने किया बरामद, जबकि मां, उसके 3 वर्षीय बेटे व 8 वर्षीय बालिका की तलाश जारी

2 min read
SDRF team rescue

सीतापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजु चौकी क्षेत्र अंतर्गत मैनी नदी में 19 जून की शाम आई बाढ़ में मां-बेटे तथा एक अन्य महिला और बालिका बह (Blown in river) गए थे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा इनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच 24 घंटे बाद 20 जून की शाम इनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया। जबकि शेष 3 लोगों की तलाश जारी है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोढ़ागांव निवासी सोमारी पति कसटू 45 वर्ष, बीनावती पति सुरेश 30 वर्ष, उसका 3 वर्षीय पुत्र आर्यस व पड़ोस की 6 वर्षीय बालिका अंकिता लकड़ा पिता अजीत 8 वर्ष बीते गुरुवार को खुखड़ी-पुटू बीनने जंगल की ओर गए थे। शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच चारों घर लौट (Blown in river) रहे थे।

Maini river where swept away 4 people

वे मैनी नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक बाढ़ आ गई। इससे चारों बह (Blown in river) गए। एसडीआरएफ की टीम इनकी तलाश में जुटी थी, इनमें से महिला सोमारी का शव 24 घंटे बाद शुक्रवार की देर शाम बरामद कर लिया गया है, शेष 3 लोगों का अब तक पता नहीं चला है।

कार्यक्रम निरस्त कर पहुंचे विधायक

चार लोगों के बह जाने की घटना के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो रायपुर का सारा कार्यक्रम निरस्त कर घटना का जायजा लेने शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और मैनी नदी में बाढ़ की हालात (Blown in river) का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।

Police on the spot

केरजु चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को बाहर निकाला है। शेष 3 लापता लोगों की तलाश जारी है। मृतका का मौके पर ही पीएम कर शव परिजन को सौंपा गया।

Blown in river: मिलेगा मुआवजा

मैनी नदी में आई बाढ़ की चपेट में आकर अपनी जान गवाने (Blown in river) वाले सभी लोगो के परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी। इस संबंध में तहसीलदार गोविंद सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जो औपचारिकताएं है, इसे पूरी करने के बाद चारों के घरवालों को 4-4 लाख का मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

Published on:
21 Jun 2025 09:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर