अंबिकापुर

Breaking News: एसीबी ने मां महामाया शक्कर कारखाना के असिस्टेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Breaking news: मजदूर ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी मामले की शिकायत, की गई थी 1 लाख रुपए की डिमांड, पहली किश्त देने गया था मजदूर

less than 1 minute read
Assistant engineer arrested (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। सूरजपुर जिला स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता के असिस्टेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार (Breaking News) किया है। वह एक मजदूर से ड्यूटी लगाने के बदले रिश्वत ले रहा था। मजदूर ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की थी। इसी बीच शुक्रवार को प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया।

सूरजपुर जिले के कल्याणपुर से लगे ग्राम पोडि़पा निवासी प्रदीप कुमार मजदूरी करता है। वह मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में काम करना चाहता था। उसने वहां पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर चमरू राम नायक से संपर्क किया तो ड्यूटी लगाने के एवज में उसने 1 लाख रुपए की डिमांड (Breaking News) की।

ये भी पढ़ें

Prisoner drunk senitizer: अंबिकापुर अस्पताल से फरार कैदी ने बिलासपुर में पी लिया सेनिटाइजर, हत्या के मामले में उम्रकैद की हुई है सजा

इसकी शिकायत प्रदीप कुमार ने एसीबी की टीम से की थी। मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर को रंगे हाथों पकडऩे (Breaking News) की योजना बनाई। उन्होंने रिश्वत की पहली खेप केमिकल लगे 50 हजार रुपए देकर उसे असिस्टेंट इंजीनियर को देने भेजा।

Breaking News: टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

योजना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मजदूर प्रदीप कुमार 50 हजार रुपए लेकर असिस्टेंट इंजीनियर को देने पहुंचा। इस दौरान एसीबी की टीम पहले से कारखाना के दफ्तर के आस-पास मौजूद थी। जैसे ही मजदूर ने उसे 50 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार (Breaking News) कर लिया। एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें

Crypto currency scam: मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर के बलविंदर सिंह छाबड़ा को किया गिरफ्तार, निवेशकों के अरबों रुपए उड़ाए

Updated on:
10 Oct 2025 05:15 pm
Published on:
10 Oct 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर