
Balvindar Singh Chhabra (Photo- Patrika)
अंबिकापुर। मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला (Crypto currency scam) मामले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर बलविंदर सिंह छाबड़ा को गिरफ्तार किया है। बलविंदर छाबड़ा उर्फ बल्ली शहर का चर्चित नाम है। मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी के संचालकों द्वारा देशभर के 1 करोड़ से अधिक निवेशकों से अरबो रुपए की ठगी की है। इस घोटाले को मनी लॉंड्रिंग की श्रेणी में रखा गया है। इसके पूर्व जुलाई महीने में कंपनी के 2 डायरेक्टरों को मुंबई व रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल बेबीलोन से गिरफ्तार किया था।
मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency scam) के नाम से अरबों रुपए का घोटाला किया गया है। इस मामले में मुंबई पुलिस कंपनी के डायरेक्टरों की तलाश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस सोमवार को अंबिकापुर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने कंपनी का संचालन करने वाले डायरेक्टरों में शामिल बलविंदर सिंह छाबड़ा को धारा 316(2), 316(5), 318(4), 351(3), 352, 3 (5) बीएनएस तथा आर/डब्ल्यू सेक्शन 3, 4 ऑफ महाराष्ट्र के तहत गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लिया और बलविंदर को मुंबई ले गई। इसके पूर्व जुलाई 2025 में होटल बेबीलोन में मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency scam) के सेमिनार से मुंबई पुलिस 2 अन्य डायरेक्टरों प्रमोद साहू व राहुल भदोरिया को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि रायपुर निवासी कंपनी का एक डायरेक्टर संदीप साहू फरार है।
बताया जा रहा है कि मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency scam) के संचालकों ने निवेशकों को लुभाने सेलिब्रिटियों के अलावा भारतीय क्रिकेट व बैडमिंटन खिलाडिय़ों से प्रचार-प्रसार कराया था। इसके अलावा संचालकों ने फर्जी क्रिप्टो करेंसी और कृत्रिम एक्सचेंज बनाए थे।
बता दें कि मिस्टर मिंटो क्रिप्टो करेंसी घोटाला (Crypto currency scam) देशभर में चर्चित है। कंपनी के संचालकों द्वारा निवेशकों के रुपए को अवैध रूप से डॉलर में कन्वर्ट कर विदेश भेजा गया। निवेशकों के रुपए जब डूब गए तो उन्होंने इसकी शिकायत की। अरबों रुपए के इस घोटाला मामले को मनी लॉंड्रिंग की श्रेणी में रखा गया है।
Updated on:
07 Oct 2025 09:23 pm
Published on:
07 Oct 2025 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
