अंबिकापुर

Brutal murder: Video: ससुर ने बहू का कुल्हाड़ी से काट दिया गला, घर के पास ही दफन कर दी लाश, रखता था गंदी नीयत

Brutal murder: वारदात के दौरान बेटा गया था नदी में मछली पकडऩे, लौटा तो गांव वालों ने बताई पूरी बात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

2 min read
Murder accused, Saraswati and police

अंबिकापुर। लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सोमवार की शाम एक ग्रामीण ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव (Brutal murder) घर से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। जब बेटा पहुंचा तो उसने कहा कि बहू को उसने मारकर गाड़ दिया है। उसने बताया कि बहू ने खाना नहीं दिया, इस वजह से हत्या कर दी है। वहीं बेटे व गांव वालों का कहना है कि आरोपी अपनी बहू पर गंदी नीयत रखता था। ये वजह भी हत्या की हो सकती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरकिमा के अमलीटिकरा निवासी सरस्वती पति ईश्वर 24 वर्ष सोमवार की शाम घर पर थी। इसी बीच ससुर परमेश्वर 50 वर्ष शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसने बहू से खाना मांगा। मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से उसके गले में ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या (Brutal murder) कर दी।

Spot where murder

इसके बाद शव घर से करीब 50 मीटर दूर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। वारदात के दौरान बेटा ईश्वर मछली मारने गया था। जब वह लौटा तो गांव के ही युवकों ने उसकी पत्नी की हत्या (Brutal murder) पिता द्वारा करने की बात बताई।

Villagers

जब उसने पिता से पूछताछ की तो उसने कहा कि खाना नहीं दिया, इस वजह से मारकर गाड़ दिया हूं। जब वह घर के भीतर गया तो परछी में खून फैला था और उसे कपड़े से साफ करने की कोशिश की गई थी।

Brutal murder: बहू पर रखता था गलत नजर

इधर बेटा व गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी ससुर अपनी बहू पर गंदी नीयत रखता था। वह उसे पत्नी की तरह देखता था। बेटे व गांव वालों का मानना है कि बहू को अकेली देख उसने कुछ गलत करने की कोशिश की होगी, बहू के मना करने पर उसने उसकी हत्या (Brutal murder) कर दी होगी।

गड्ढा खोदकर निकाला गया शव

मामले की सूचना पर लुंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार (Brutal murder) कर लिया। पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थित में शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

Updated on:
17 Jun 2025 03:11 pm
Published on:
17 Jun 2025 03:02 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर