बैकुंठपुर. 3 दिन से लापता युवक-युवती की लाश (Love couple commits suicide) रविवार को गांव से दूर नाला किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की बात कही जा रही है।
एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटरा निवासी अमर सिंह पिता प्रेम सिंह 24 वर्ष 12 जून को घर से निकला था। वहीं उसी गांव की युवती 20 वर्षीय चंपाई बाई (Love couple commits suicide) पिता भगवान सिंह अगरिया भी गायब थी। परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था।
इसी बीच रविवार की दोपहर मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत गरुडोल स्थित तीनधरिया नाला के पास एक पेड़ पर दोनों की फांसी पर लटकी लाश (Love couple commits suicide) मिली। ग्रामीणों ने शव देख मनेंद्रगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों (Love couple commits suicide) को फंदे से उतरवाया। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों की शिनाख्त अमर सिंह व चंपा बाई के रूप में की।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया कि दोनों 3 दिन से घर से लापता थे। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
15 Jun 2025 08:39 pm