अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित नाला में एक युवक की लाश (Crime news) मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त हो गई है। वह शनिवार की शाम 4 बजे बिना बताए घर से निकला था। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। उसके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। हालांकि पुलिस गिरने से भी मौत की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतराटोली निवासी बालेश्वर यादव पिता नइहर साय 40 वर्ष अंबिकापुर स्थित गंगापुर में रहकर राजमिस्त्री (Crime news) का काम करता था। वह शनिवार की शाम 4 बजे घर से बिना बताए कहीं निकला था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।
रविवार को परिजन ने घर से कुछ ही दूरी पर गंगापुर स्थित नाला में उसका शव देखा। परिजन ने मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले (Crime news) की जांच की।
इधर परिजन ने युवक की हत्या (Crime news) की आशंका जताई है। परिजन का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर नाले में फेंक दिया है। मृतक का मोबाइल भी गायब है। मृतक के सिर में चोट के भी निशान पाए गए हैं।
वहीं पुलिस ने गिरने से भी सिर में चोट लगने की आशंका व्यक्ति कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Published on:
15 Jun 2025 08:05 pm