अंबिकापुर

CAF jawan’s beaten: Video: मासूम बेटे को गोद में लेकर खड़े सीएएफ जवान से 3 आरक्षकों ने की मारपीट, हंगामे के बाद तीनों लाइन अटैच

CAF jawan's beaten: छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था सीएएफ जवान, हाथी प्रभावित जंगल में पहले से खड़े अन्य ग्रामीणों के साथ सडक़ किनारे था खड़ा

2 min read
CAF jawan meet to ASP (Photo- Video grab)

अंबिकापुर. कोंडागांव में पदस्थ सीएएफ कैंप के एक आरक्षक के साथ रघुनाथपुर पुलिस चौकी के 3 आरक्षकों द्वारा मारपीट करने का मामला (CAF jawan's beaten) सामने आया है। घटना के दौरान आरक्षक अपने मासूम बेटे को गोद में लिए हुए था। मारपीट की घटना के विरोध में सीएफ जवान व ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे तथा जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी आरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं मामले की जांच जारी है।

सरगुजा जिले के रघुनाथपुर दर्रीडीह निवासी राजमल एक्का सीएएफ (CAF jawan's beaten) का जवान है। वह कोंडागांव में पदस्थ है। इन दिनों छुट्टी में वह गांव आया है। 2 दिन पूर्व वह अपने बच्चे और एक मित्र के साथ छठी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था।

ये भी पढ़ें

CG Crime: पूर्व डिप्टी CM के घर से हाथी की मूर्ति चुराने वाले 2 चोर समेत 4 गिरफ्तार, बेचकर खरीदा नशे का इंजेक्शन

इस दौरान बटवाही हाथी विचरण क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता के चलते वह (CAF jawan's beaten) अन्य ग्रामीणों के साथ सडक़ किनारे रुक गया। इसी दौरान रघुनाथपुर चौकी में पदस्थ तीन आरक्षक उमेश खोटेया, अनिल बड़ा व एक अन्य वहां पहुंचे और सभी से गाली-गलौज शुरु कर दी। इस पर सीएएफ जवान ने गाली देने का विरोध किया। इसी बात पर तीनों पुलिसकर्मी वाहन से उतरे और उसके साथ मारपीट (CAF jawan's beaten) की।

ग्रामीणों में आक्रोश, पहुंचे एसपी कार्यालय

घटना (CAF jawan's beaten) की जानकारी जैसे ही बटवाही गांव के लोगों को मिली, वे बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान सीएएफ जवान ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा।

CAF jawan with villagers in SP office (Photo- Video)

लाइन अटैच किए गए तीनों आरक्षक

पुलिस प्रशासन ने मामले (CAF jawan's beaten) को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरक्षक को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
09 Aug 2025 04:49 pm
Published on:
09 Aug 2025 04:47 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर