
Ruckus in Sitapur police station
सीतापुर. रात्रि गश्त पर निकली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है। शराब दुकान के कर्मचारी एवं स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस पर शराब पीकर मारपीट (Police beaten) का आरोप लगाया है। देर रात हुई इस घटना के बाद आहत पक्ष के साथ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। घेराव के दौरान पीडि़त पक्ष एवं स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी मुलाहजा की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायलों का देर रात डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। देर रात तक थाने में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
एसडीओपी द्वारा पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई (Police beaten) के आश्वासन के बाद रात को पीडि़त पक्ष समेत स्थानीय लोग वापस लौटे। अगले दिन पीडि़त पक्ष समेत काफी संख्या में नगरवासी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर फिर थाने पहुंचे।
यहां उन्होंने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के बाद थाना परिसर में मचे बवाल (Police beaten) के बीच एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो सीतापुर थाने पहुंचे।
यहां एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने पीडि़त पक्ष एवं नगरवासियों को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन वे मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि जब तक उनके विरुद्ध कार्रवाई नही होगी, तब तक वे थाने में ही डटे रहेंगे।
मामले की गंभीरता और लोगों का आक्रोश देख एडिशनल एसपी ने एसआई राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक अशोक कुजूर एवं सुनील पैंकरा को लाइन अटैच (Police beaten) कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
30 Nov 2024 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
