अंबिकापुर

CG big scam: Video: तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार! फर्जी बिल-वाउचर से शासन को लगाई बड़ी चपत

CG big scam: आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर लगाया गया है आरोप, शहर से लगे सांड़बार बैरियर के पास बनाया गया है गोदाम, क्वालिटी पर भी उठे प्रश्नचिह्न

2 min read
Tendu leaves warehouse

अंबिकापुर. तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में भ्रष्टाचार (CG big scam) का मामला सामने आया है। तत्कालीन और वर्तमान वन विभाग अधिकारियों पर फर्जी बिल और वाउचर के जरिए 20 करोड़ से अधिक का गबन करने के आरोपे हैं। इतने रुपए खर्च होने के बावजूद अधूरा व घटिया निर्माण कराया गया है। अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने कोतवाली में मामले की शिकायत कर संबंधित ऑफिसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सरगुजा वन विभाग द्वारा मणिपुर थाना क्षेत्र के सांड़बार बैरियर के समीप तेन्दू पत्ता रखने के लिए गोदाम का निर्माण कराया गया है। पूर्व व वर्तमान डीएफओ (CG big scam) सहित पूर्व व वर्तमान रेंजरों द्वारा कुटरचना कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया। एक ही तिथि में 15 से 20 लाख लेबर पेमेंट किया गया है।

Warehouse

इसमें भी एक ही व्यक्ति को एक तथा एक ही खाते में पेमेंट किया गया है, जो संभव नहीं है। डीके सोनी ने आरोप (CG big scam) लगाया है कि वन विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा शासन का करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार किया है।

CG big scam: क्वालिटी में भी भर्राशाही

वन विभाग द्वारा किए गए भ्रष्टाचार (CG big scam) सुर्खियों में रहे हंै। विभाग पर पूर्व में भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। डीके सोनी का कहना है कि तेन्दू पत्ता गोदाम निर्माण के लिए 20 करोड़ से अधिक राशि बंदरबांट होने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया गया है। छड़ व सीमेंट मानक के अनुरूप नहीं लगाया गया है।

गोदाम में रखे जा रहे पीडीएस के चावल

तेंदूपत्ता रखने के लिए गोदाम का निर्माण किया गया था परंतु उसमें बिना किसी अनुमति पीडीएस का चावल रखा जा रहा है। इस बड़े घोटाले (CG big scam) में पूर्व वन मंत्री के करीबी ठेकेदार की संलिप्तता की बात भी सामने आई है।

RTI activist DK Soni

लगभग 20 करोड़ रुपए के अधिक के भ्रष्टाचार की शिकायत डीके सोनी द्वारा कोतवाली में की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

Updated on:
03 Apr 2025 01:34 pm
Published on:
02 Apr 2025 09:01 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर