CG murder case: हत्या करने के बाद कंधे पर ढोकर 500 मीटर दूर खेत में ले जाकर किया दफन, मछली मारने गए लोगों ने कपड़ा देखा तो हुआ शक, पुलिस ने आरोपी पति को भेजा जेल
अंबिकापुर. CG murder case: सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने 1 महीने पहले मामूली बात पर मुक्के से कनपटी पर प्रहार कर पत्नी की हत्या (CG murder case) कर दी थी। इसके बाद उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। जब परिजनों व पड़ोसियों ने उससे पूछताछ की तो वह सबसे कहता रहा कि वह घर छोडक़र भाग गई है। इसी बीच शनिवार को गांव के कुछ लोग मछली पकडऩे तालाब की ओर गए थे। इसी बीच कीचड़ में उन्हें एक बैग व कपड़े गड़े दिखाई दिए। कपड़ों की पहचान उक्त महिला के कपड़ों के रूप में की गई। जब पति से पूछताछ की गई तो उसने पत्नी की हत्या (Wife murder) करने की बात बताई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू चौकी अंतर्गत ग्राम ढोढ़ागांव निवासी संजीत पैंकरा 53 वर्ष के बच्चे व अन्य परिजन 10 जून को किसी कार्यक्रम में शामिल होने दूसरी जगह गए थे। इधर वह पत्नी बिहानी बाई के साथ घर पर था। रात में पत्नी आंगन में सोई थी, यह देख उसने पत्नी से कमरे में जाकर सोने कहा।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी बीच उसने पत्नी की कनपटी पर हाथ से 2 बार प्रहार किया। इससे वह बेहोश हो गई तो वह उसे उठाकर कमरे में ले जाकर सुला दिया। सुबह उठा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी।
फिर दूसरी रात पत्नी का शव (Wife murder) कंधे पर उठाकर घर से करीब 500 मीटर दूर सरनापारा पहुंचा। यहां खेत के मेड़ पर गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया। वहीं पत्नी के बैग व कपड़े पास में ही डबरी के कीचड़ में गाड़ दिया था।
इधर जब परिजन घर लौटे और बिहानी बाई के संबंध में पूछताछ की ता ेउसने बताया कि वह घर छोडक़र भाग गई है। फिर वह परिजनों व पड़ोसियों के साथ उसे खोजने का नाटक भी करता रहा।
इसी बीच शनिवार को गांव के लोग सरनापारा स्थित डबरी में मछली मारने गए थे। यहां मृतका के कपड़े देख उन्हें शक हुआ। परिजनों ने पहचान कराई तो पता चला कि कपड़े व बैग एक माह से गायब बिहानी बाई के हैं।
मृतका (CG murder case) के बैग व कपड़े मिलने पर परिजन पूरन पैंकरा ने केरजू चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। शक के आधार पर पुलिस ने पति संजीत पैंकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी कहारी बयां कर दी।
फिर पुलिस उसे पत्नी के शव को दफन किए स्थान पर ले गई। रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गड्ढा खोदकर शव निकाला गया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति संजीत पैंकरा को बीएनएस की धारा 103(1), 238 के तहत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी केरजू सहायक उप निरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैंकरा आरक्षक महेन्द्र कुमार नाग, शिवबरात किंडो व अनुग्रास लकड़ा शामिल रहे।