CG road accident: बाइक सवार एक युवक के घर में बड़े भाई की थी शादी, तेज रफ्तार में भिड़ गया पिकअप से और चली गई जान, दूसरे घटना में आर्मी जवान के बोलेरो ने युवक को मार दी टक्कर
अंबिकापुर. शादी-विवाह के सीजन के बीच वाहनों के तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार की शाम 2 सडक़ हादसे में 2 लोगों की जान (CG road accident) चली गई। शुक्रवार की देर शाम सीतापुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ पुल के पास खड़ी पिकअप से बाइक टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। युवक के बड़े भाई की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं रघुनाथपुर चौकी के सामने तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों से बचने के लिए बोलेरो चला रहा आर्मी जवान पुलिस चौकी में घुस गया। पिछले 12 घंटे की बात करें तो 3 सडक़ हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार व नशे में वाहन चलाना है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया निवासी सुलेश माझी उम्र 20 के बड़े भाई की शादी थी। शुक्रवार को घर में मंडप की तैयारी चल रही थी। सुलेश किसी काम से बाइक से कहीं जा रहा था। इसी बीच सीतापुर से लगे प्रतापगढ़ पुल के पास खड़ी पिकअप से बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक की रफ्तार (CG road accident) काफी तेज होने के कारण सुलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम (CG road accident) में बदल गईं। वहीं नेशनल हाइवे-43 पर शुक्रवार की देर शाम रघुनाथपुर चौकी के समीप अंबिकापुर की ओर से सीतापुर जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रहे ग्राम बटवाही निवासी 35 वर्षीय शंकर नागेश को टक्कर मार दी।
बोलेरो की टक्कर (CG road accident) से युवक उछलकर कुछ दूर जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो आर्मी का एक जवान तरसुश खलखो चला रहा था।
हादसे (CG road accident) के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ बढऩे लगी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बोलेरो चला रहा आर्मी का जवान पुलिस चौकी में जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी।
शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार (CG road accident) बोलेरो ने सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के पास बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में दंपति सहित उनके 3 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। कार चालक नशे में था। बाइक सवार युवक पत्नी के साथ बच्चे का इलाज कराने अंबिकापुर जा रहा था।