अंबिकापुर

CG ceiling collapsed: बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची महिलाओं पर गिरा छत का प्लास्टर, मां-बच्चे समेत 4 घायल

CG ceiling collapsed: जर्जर भवन में चल रहे कई आंगनबाड़ी केंद्र, अपने-अपने बच्चों को लेकर पहुंचीं थी 2 महिलाएं, अचानक हो गया हादसा, सरगुजा में 139 आंगनबाड़ी केंद्र भवन हैं जर्जर हालत में

2 min read

लखनपुर. CG ceiling collapsed: लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेलखरिखा महादेवपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के छत का प्लास्टर गिरने से 2 महिलाएं व 2 बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को दरिमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उनका इलाज जारी है। घटना (CG ceiling collapsed) की सूचना मिलते ही जिला परियोजना अधिकारी जेआर प्रधान अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आंबा का निरीक्षण करते हुए किराए के भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने ब्लॉक परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह, सहायिका नैहारो बेलखरिखा महदेवपारा आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ हंै। 24 जुलाई की सुबह लगभग 10.30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के बाद महिला चांदमनि पति संजय, पूजा पति बंटेश्वर पोया अपने बच्चों आन्या और अंशिका को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे। सहायिका पानी लेने गई हुई थी।

इसी दौरान छत का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा (CG ceiling collapsed) महिलाओं और बच्चों के ऊपर गिरा। इससे दोनों दो महिलाएं घायल हो गईं और आन्या, अंशिका को भी मामूली चोटें आर्इं।

घटना के बाद सेक्टर सुपरवाइजर स्वर्ण लता सिंह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह स्कूटी में तत्काल घायलों को लेकर बेलखरिखा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन यह बंद होने के कारण घायलों को स्कूटी में लेकर दरिमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनका उपचार जारी है। सभी घायल सुरक्षित हैं।

जिले में 139 आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर

सरगुजा जिले में 139 आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर स्थिति में हंै। आज भी जिले के कई जर्जर भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है जहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिला परियोजना अधिकारी जेआर प्रधान ने पूर्व में ब्लॉक परियोजना अधिकारी, हॉस्पिटल सुपरवाइजर को जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन न कर किराए के भवन में शिफ्ट होने निर्देशित किया था।

वहीं सेक्टर सुपरवाइजर स्वर्णालता सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन जर्जर तो नहीं है परंतु मरम्मत की आवश्यकता है। 15 दिन पूर्व जिला कार्यालय को मरम्मत हेतु आवेदन दिया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह को किराए के भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने निर्देश दिया गया था। लेकिन अब तक किराए का भवन नहीं मिल सका है।

उप स्वास्थ्य केंद्र था बंद, होगी कार्रवाई

घायलों को लेकर जब उप स्वास्थ्य केंद्र बेलखरिखा लेकर पहुंचे तो यह बंद था। इस लापरवाही पर बीएमओ पीएस मार्को ने बताया कि वहां पदस्थ सीएचओ का वेतन रोक 3 बार नोटिस जारी किया गया है तथा कार्रवाई हेतु पूर्व में सीएमएचओ कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले की उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों के खिलाफ वेतन रोक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
24 Jul 2024 07:49 pm
Also Read
View All
किसी की तोंद बाहर है तो… 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी मिले अनफिट, IG ने दिया निर्देश- सुबह 4 बजे लगाएं दौड़…

Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

अगली खबर