7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The burning car: video: चलती कार में लगी आग, दामाद व सास ने कूदकर बचाई जान, जलकर हुई खाक

The burning car: मनेंद्रगढ़-साईं मंदिर मार्ग पर हुआ हादसा, एसी में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका

2 min read
Google source verification
The burning car

अंबिकापुर. The burning car: शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित गौरी पेट्रोल पंप के सामने साईं मंदिर मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक चलती कार में अचानक आग (The burning car) लग गई। इस दौरान कार चला रहे युवक व उसकी सास ने कूदकर जान बचाई। आग लगते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और कुछ ही देर में कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। बाद में आस-पास के दुकानदारों ने किसी तरह आग बुझाई।


सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी युवक मोहम्मद कैफ 38 वर्ष अपनी कार से बुधवार की सुबह अंबिकापुर आया था। दोपहर करीब 12 बजे वह सास को कार से बिश्रामपुर ले जा रहा था। वह साईं मंदिर मार्ग होते हुए मनेंद्रगढ़ रोड पर निकलने ही वाला था कि अचानक कार की बोनट से धुआं निकलने लगा।

यह देख युवक ने कार सडक़ किनारे खड़ी कर दी और तत्काल सास के साथ कार से बाहर निकल गया। देखते ही देखते कार में आग (The burning car) लग गई और कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं। यह देख वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें: CG crime: आधी रात फार्म हाउस से बाहर निकली युवती, भीतर युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश

कार जलकर हुई खाक

कार से उठती आग की लपटों को युवक व उसकी सास असहाय होकर देखते रहे। कुछ देर बाद आस-पास के दुकानदारों ने किसी तरह पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान आग जलकर खाक हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि कार के एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। वहीं गनीमत रही कि समय रहते युवक व उसकी सास कार से बाहर निकल गए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग