अंबिकापुर

Chit fund fraud: चिटफंड कंपनी के महिला समेत 2 डायरेक्टर कोलकाता से गिरफ्तार, पति की हो चुकी है मौत

मेगा मोल्ड इंडिया के नाम से शहर में खोली थी कंपनी, निवेशकों को कम समय में रुपए दोगुना करने का दिया था झांसा, वर्ष 2011 में कार्यालय बंद कर हो गए थे फरार

2 min read
Chit fund company 2 director arrested from Kolkata (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. लखनपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों (Chit fund fraud) को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। उसका पति मुख्य आरोपी था, जिसकी मौत हो चुकी है। तीनों ने मिलकर अंबिकापुर में मेगा मोल्ड इंडिया नामक कंपनी खोलकर लोगों से रुपए जमा करवाए थे। निवेशकों को कम समय में दोगुना रकम देने का झांसा दिया गया था। जब काफी संख्या में लोगों ने कंपनी में निवेश किया तो वे कार्यालय बंद कर यहां से फरार हो गए थे। ठगी के शिकार निवेशकों की रिपोर्ट पर पुलिस कंपनी के संचालकों की तलाश में थी। इसी बीच पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलेश्वरी बुनकर वर्तमान में अंबिकापुर के गोधनपुर में निवास करती है। उसने 28 जुलाई 2023 को लखनपुर थाने में एक चिटफंड कंपनी (Chit fund fraud) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वर्ष 2011 में मेगा मोल्ड इंडिया नामक कंपनी का कार्यालय केदारपुर अंबिकापुर में खोला गया था।

ये भी पढ़ें

Road accident: नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ने ली जान

कंपनी (Chit fund fraud) के संचालक कोलकाता निवासी अनुकूल मैती, उसकी पत्नी कणिका मैती एवं स्वप्न राय थे। इनके द्वारा कंपनी में रुपए जमा कराने पर कम समय में दोगुनी राशि वापस देने का झांसा दिया गया था। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में एजेंट भी नियुक्त किए गए थे। ज्यादातर लखनपुर क्षेत्र के लोगों ने कंपनी में रुपए निवेश किए थे।

फुलेश्वरी ने भी 15 फरवरी 2011 को 5 लाख रुपए जमा किए थे। इसके 6 महीने बाद ही तीनों कंपनी बंद कर यहां से फरार हो गए थे। रिपोर्ट (Chit fund fraud) पर लखनपुर पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी।

Chit fund fraud: मुख्य आरोपी की हो चुकी है मौत

विवेचना के दौरान लखनपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दबिश देकर आरोपी कणिका मैती पति स्व. अनुकूल मैती 56 वर्ष निवासी 71 टॉवर 34 जी साउथ सिटी काम्पलेक्स जाधवपुर व स्वप्न राय पिता पुनी भूषण राय 55 वर्ष निवासी राज राजस्वपुर, थाना पथोर पुतीमा, जिला साउथ 24 परगना कोलकाता को गिरफ्तार किया है।

मामले (Chit fund fraud) के मुख्य आरोपी अनुकूल मैती की वर्ष 2020 में मौत हो चुकी है। वह आरोपी कणिका मैती का पति था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें

Crypto currency scam: मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर के बलविंदर सिंह छाबड़ा को किया गिरफ्तार, निवेशकों के अरबों रुपए उड़ाए

Published on:
09 Oct 2025 08:04 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर