अंबिकापुर

Clash between police and villagers: कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई कराने पहुंचे पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में झड़प, टीआई-एसआई समेत 11 घायल

Clashes between police and villagers: उदयपुर विकासखंड के परसा ईस्ट केते कोल एक्सटेंशन के लिए पेड़ों की कटाई कराने पहुंचा था पुलिस व प्रशासनिक अमला, ग्रामीण पहुंचे थे विरोध करने, इसी बीच जमकर चले लाठी-डंडे

2 min read
Clash between police and villagers

अंबिकापुर. Clash between police and villagers: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम साल्ही में परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई का कार्य चल रहा है। गुरुवार की सुबह प्रशासनिक अमला, पुलिस बल व वन विभाग की टीम के साथ पेड़ों की कटाई कराने ग्राम साल्ही, जनार्दनपुर पहुंचा था। इसी दौरान विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों से उनकी झड़प हो गई। फिर दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे (Clash between police and villagers) चले। पुलिस ने जहां लाठी चार्ज किया, वहीं ग्रामीणों ने डंडे, तीर, गुलेल, टांगी व पत्थर से हमला किया। इसमें टीआई-एसआई समेत 8 पुलिसकर्मी तथा 3 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Additional SP and admitted injured policemen

परसा कोल ब्लॉक खोले जाने को लेकर ग्राम साल्ही समेत आस-पास के अन्य गांवों के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासनिक अमला काफी संख्या में पुलिस बल (Clash between police and villagers) को लेकर करीब 6000 पेड़ों की कटाई कराने ग्राम साल्ही पहुंचा था। मौके पर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Injured villagers

प्रशासनिक व पुलिस अमले द्वारा पेड़ों की कटाई शुरु की गई। यह देखकर विरोध कर रहे ग्रामीण उग्र हो गए। वाद-विवाद के बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच लाठी-डंडे (Clash between police and villagers) चलने लगे। ग्रामीणों के इमले में निरीक्षक आशा तिर्की, एसआई सुनीता भारद्वाज समेत 8 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जबकि 3 ग्रामीणों के घायल होने की खबर है।

Clash between police and villagers: अस्पताल में कराया गया भर्ती

ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, टांगी, गुलेल व पत्थर से हमला (Clash between police and villagers) किया गया था। घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबकि घायल ग्रामीणों को तारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेड़ों की कटाई को लेकर गांव में दिनभर तनाव का माहौल रहा।

Injured police women

एसपी का ये है कहना

एसपी योगेश पटेल ने बताया कि सुबह से ही ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान उन्होंने तीर-धनुष, गुलेल व लाठी-डंडे से हमला (Clash between police and villagers) कर दिया। हमले में 1 निरीक्षक, एसआई समेत 8 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

एक ग्रामीण को धारदार हथियार से चोट लगी है, जबकि पुलिस के पास कोई हथियार नहीं थे। एसपी ने बताया कि शाम हो जाने की वजह से पेड़ों की कटाई रोक दी गई है।

Published on:
17 Oct 2024 06:28 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर