अंबिकापुर

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

Commits suicide: जिम में अपने दोस्त के साथ निकला था बाहर, शहर के अग्रसेन चौक के पास अन्य युवकों से हुआ था विवाद, सूचना मिलते ही सुबह पहुंची पुलिस

2 min read
Param Tiwari and his hanging body (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। शहर के बौरीपारा शिकारी रोड निवासी 25 वर्षीय एक युवक ने शुक्रवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सुबह कोतवाली पुलिस व सीएसपी मौके पर पहुंचे और शव उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। आत्महत्या (Commits suicide) से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने 3 लोगों का नाम लेते हुए उन्हें अपनी मौत का कारण बताया है। उसने बताया कि जिम से निकलने के बाद उसका उन युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Dead body hanging (Photo- Video grab)

शहर के बौरीपारा शिकारी रोड निवासी परम तिवारी पिता आदित्य नारायण तिवारी 25 वर्ष (Commits suicide) शुक्रवार की शाम अग्रसेन चौक से लगे जिम गया था। 7 बजे वह जिम से अपने दोस्त के साथ बाहर निकला। यहां दोस्त का दोस्त खड़ा था।

वहां से तीनों साथ निकले तो अग्रसेन चौक के पास अन्य युवकों से उनका विवाद हो गया। यहां से सभी अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद परम तिवारी ने रात में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली।

सुबह उसका शव घरवालों ने देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

Commits suicide: मौत से पहले किया वीडियो रिकॉर्ड

युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण शहर के महुआपारा निवासी छोटू पंडित उर्फ छोटू मिश्रा, बुद्धि पंडित व विक्रांत उर्फ प्रांजल मिश्रा (Commits suicide) को बताया है। वीडियो में उसने कहा कि अग्रसेन चौक में हुए विवाद के बाद ये तीनों उसके घर पहुंचे थे और उसके माता-पिता व भाई को प्रताडि़त कर रहे थे।

Param Tiwari who commits suicide (Photo- Patrika)

वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने वीडियो को सुसाइड नोट (Commits suicide) मानकर जब्त किया है। उक्त वीडियो के आधार पर पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। इधर युवक की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें

Knife attack on minor girl: नाबालिग लडक़ी को खेत में देख 2 बच्चों का पिता करने लगा छेड़छाड़, विरोध पर चाकू से किए कई वार, फिर पी लिया जहर

Published on:
06 Dec 2025 02:11 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर