अंबिकापुर

Corona positive: सरगुजा में बढ़ रही कोरोना पीडि़तों की संख्या, 6 दिन में 5 मिले पॉजिटिव, इनमें 3 स्वास्थ्य कर्मी

Corona positive: सभी पीडि़तों की ट्रैवल हिस्ट्री रायपुर व बिलासपुर, इन जगहों से लौटने के बाद सभी को सर्दी, खासी व बुखार की थी शिकायत, जांच में मिले पॉजिटिव

2 min read
जिले में 4 एक्टिव केस (Photo source- Patrika)

अंबिकापुर। सरगुजा में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 6 दिन के भीतर कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं, उनमें 3 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं, जबकि 2 अन्य मरीज शामिल हैं। सभी की ट्रैवलिंग हिस्ट्री बिलासपुर व रायपुर है।

हम आपको बता दें कि अंबिकापुर में पहला केस 12 जून को मिला था, इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद 13 जून को मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं अब तक स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी सहित कुल 5 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इन सभी मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं है। लक्षण सामान्य होने के कारण सभी होम आइसोलेशन (Corona positive) में हैं। डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की गई है।

अगर गंभीर मरीज पाए जाते हैं तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कॉविड वार्ड (Corona positive) में भर्ती कराया जाएगा। वहीं प्रतिदिन 10 से 12 कॉविड के लक्षण पाए जाने पर मरीजों की जांच आरटीपीसीआर से कराई जा रही है। 1 जून से अब तक लगभग 200 कोविड की जांच की जा चुकी है।

Corona positive: लक्षण पाए जाने पर कराएं जांच

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर सर्दी-खांसी, बुखार से पीडि़त (Corona positive) हैं और ठीक नहीं हो रहा है तो कोविड की जांच कराएं और नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें। हाथ साबुन और पानी से बार-बार धोएं।

Published on:
19 Jun 2025 08:44 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर