7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Corona positive found: सरगुजा में भी कोरोना ने दी दस्तक, स्वास्थ्य कर्मी मिला पॉजिटिव, गया था बिलासपुर

Corona positive found: बिलासपुर से लौटने के बाद सर्दी-खांसी व बुखार से हो गया था पीडि़त, स्वास्थ्य कर्मी को किया गया है आइसोलेट

Corona
Health worker found corona positive

अंबिकापुर. कोराना का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। सरगुजा जिले में भी कोरोना (Corona positive found) का पहला केस सामने आया है। लखनपुर निवासी स्वास्थ्य कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मचा हुआ है। उसे आइसोलेट किया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। आइसोलेशन वार्ड भी तैयार हंै। प्रति दिन 10 से 12 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है।

सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी 31 वर्षीय एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive found) मिला है। उसे एक सप्ताह से सर्दी-खांसी, बुखार व शरीर में दर्द की शिकायत थी। दवा खाने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। कोविड की आशंका पर उसने 12 जून को जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन 10 से 12 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। यह सरगुजा में पहला पॉजिटिव (Corona positive found) केस है। कोविड मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार है। आवश्यकता पर मरीजों की भर्ती की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Car-scooty accident: स्कूटी सवार 12वीं की छात्रा को टक्कर मार कार ने घसीटा, हुई मौत, कोचिंग से लौटते हादसा

Corona positive found: बिलासपुर गया था कर्मचारी

डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरगुजा में पहला कोरोना पॉजिटिव (Corona positive found) का केस मिला है। वह स्वास्थ्य कर्मचारी है। कुछ दिन पूर्व वह बिलासपुर गया था। इसके बाद उसे सर्दी-खांसी व बुखार से पीडि़त था। उसे आइसोलेट किया गया है।

ये भी पढ़ें: Theft in Deputy collector house: डिप्टी कलेक्टर के शासकीय आवास में चोरों का धावा, ज्वेलरी-कैश समेत अन्य सामान ले उड़े

लक्षण पाए जाने पर कराएं जांच

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर सर्दी-खांसी, बुखार से पीडि़त हैं और ठीक नहीं हो रहा है तो तत्काल कोविड की जांच कराएं। कोविड (Corona positive found) नियमों का पालन करें। मास्क पहने, सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें। हाथ साबुन और पानी से बार-बार धोएं।