Crime News: कीचड़ में वाहन के फंसने के बाद आरोपी हो गए थे फरार, स्कॉर्पियो वाहन फंसा देख ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचना
अंबिकापुर। कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो कीचड़ में फंस (Crime News) गई थी, जबकि वाहन में सवार लोग फरार थे। जब ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो भीतर 5 मवेशी भरे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो में 2 मवेशियों की मौत हो चुकी थी। मवेशियों को तस्करों द्वारा झारखंड ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मवेशियों और स्कॉर्पियो को बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरंधा रोड पर ग्राम रतासीली के बलारी नाला से पहले नहर का पानी पार करने हेतु पुलिया बनी है। इस पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन कीचड़ में फंसा मिला। पास के ही ग्रामीण पितरूस टोप्पो जब देखने पहुंचे तो वाहन के भीतर ठूंस-ठूंसकर (Crime News) लोड किए गए मवेशियों को देख चौंक गए।
देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और मवेशी तस्करी (Crime News) की आशंका गहरा गई। सूचना मिलते ही कुसमी थाने से एएसआई नवासाय पैकरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जब स्कॉर्पियो का दरवाजा खोला गया तो अंदर से 5 मवेशी बरामद हुए, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी थी। मृत मवेशियों का पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अंतिम संस्कार कराया, जबकि जीवित मवेशियों को सुरक्षित किया गया।
दरअसल कुसमी से महज 17 किमी आगे झारखंड राज्य की सीमा शुरू हो जाती है। सूत्रों के अनुसार झारखंड के महुआडांड़ स्थित बूचडख़ानों (Crime News) में मवेशियों की आपूर्ति के लिए इस मार्ग और जंगल के रास्तों का लंबे समय से उपयोग किया जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि उक्त वाहन भी झारखंड की ओर ले जाया जा रहा था। तस्करी का यह नेटवर्क एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है
वाहन की जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो के आगे और पीछे का नंबर प्लेट खोल दिया गया था, जिससे पहचान छुपाई जा सके। सीटों को इस प्रकार निकाल कर डिजाइन किया गया था कि मवेशियों को बैठाया जा सके और बाहर से कोई अंदेशा न हो। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्करों (Crime News) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुसमी-कोरंधा मार्ग अभी निर्माणाधीन है। कई जगह पुलिया का निर्माण तो हो चुका है, लेकिन एप्रोच सडक़ अभी अधूरी है। वहां मुरूम और मिट्टी भरकर डायवर्सन मार्ग बनाया गया है। तस्कर (Crime News) हड़बड़ी में पुलिया के ऊपर से वाहन ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन वाहन कीचड़ में धंस गया। तस्करों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर वाहन छोडक़र रात के अंधेरे में फरार हो गए।