अंबिकापुर

Fire in house: आग से पहाड़ी कोरवा का घर जलकर खाक, PM आवास के 30 हजार रुपए भी जले, 2 मासूम बच्चों ने भागकर बचाई जान

Fire in house: दुधमुंहे बच्चे को लेकर पति-पत्नी गए थे बाजार, घर पर ही थे मासूम बेटा और बेटी, लौटे तो सब कुछ हो चुका था खाक

2 min read
Fire in house

अंबिकापुर. मैनपाट के ग्राम सुपलगा निवासी एक पहाड़ी कोरवा के घर में शनिवार की शाम आग (Fire in house) लग गई। घटना के दौरान पति-पत्नी अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर बाजार गए थे, जबकि 2 मासूम बच्चे घर पर ही थे। दरवाजा खुला देख बच्चे भाग निकले, जबकि घर समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीडि़त परिवार का कहना है कि पीएम आवास बनाने के लिए मिले 30 हजार रुपए भी झोले में रखे हुए थे। आग से रुपए भी जलकर खाक हो गए। आशियाना छिन जाने से पहाड़ी कोरवा परिवार के सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुपलगा के ढोलपखना निवासी पहाड़ी कोरवा राम सिंह पिता मणि राम 28 वर्ष अपनी पत्नी व 3 मासूम बच्चों के साथ रहता है। बड़ा बेटा करीब 6 साल का है। शनिवार की दोपहर राम सिंह अपनी पत्नी के साथ दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर कमलेश्वरपुर बाजार (Fire in house) में किसी काम से गए थे।

जबकि बड़ा बेटा व 3 वर्षीय बेटी घर पर ही थे। इसी बीच शाम करीब 6-7 बजे के बीच उन्हें पता चला कि उनके घर में आग लग गई है। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर समेत भीतर रखा सारा सामान जलकर (Fire in house) खाक हो गया है। अब उनके सामने सिर छिपाने छत की समस्या खड़ी हो गई है।

Fire in house: बच्चों ने भागकर बचाई जान

आग लगने के दौरान राम सिंह के मासूम पुत्र व पुत्री घर में खेल रहे थे। आग लगी देख वे घर से बाहर भाग निकले। गनीमत थी कि घर कर दरवाजा खुला हुआ था, अन्यथा बड़ी घटना (Fire in house) हो सकती थी।

दोनों बच्चों को सलामत देख पति-पत्नी की जान में जान आई। इधर पहाड़ी कोरवा परिवार के राशन-पानी की व्यवस्था गांव के ही दशरथ मझवार द्वारा की गई है।

पीएम आवास के 30 हजार रुपए भी जले

पहाड़ी कोरवा राम सिंह (Fire in house) ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर पीएम आवास भी स्वीकृत हुआ है। आवास बनाने का काम घर के बगल में ही चल रहा है। किश्त के रूप में आए 60 हजार रुपए उसने कुछ दिन पहले बैंक से निकाले थे।

30 हजार रुपए पीएम आवास बनाने में लग गए थे, जबकि 30 हजार रुपए उसने घर में ही एक झो में रख दिए थे। आग से 30 हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए।

Published on:
02 Feb 2025 06:16 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर