10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime news: जिले में खुलेआम घूम रहा था जिलाबदर का आरोपी, 7 माह में लौट आया था घर, पुलिस ने दबोचा

CG crime news: कई अपराधों में संलिप्त रहने के कारण कलेक्टर द्वारा 1 साल के लिए किया गया था जिलाबदर, 7 माह बाद ही लौटकर फैला रहा था आतंक

less than 1 minute read
Google source verification
CG crime news: जिले में खुलेआम घूम रहा था जिलाबदर का आरोपी, 7 माह में लौट आया था घर, पुलिस ने दबोचा

District expelled accused

अंबिकापुर. क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम (CG crime news) दे रहे लखनपुर के ग्राम पुहपुटरा चिलबिलपारा निवासी युवक को कलेक्टर ने 1 साल के लिए जिलाबदर कर दिया था। इसके बाद भी बिना अनुमति के वह 7 माह में ही गृहक्षेत्र में लौटकर लोगों के बीच आतंक फैला रहा था। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा चिलबिलपारा निवासी अमोल राजवाड़े पिता गोविंद राम राजवाड़े 35 वर्ष के खिलाफ विभिन्न थानों व चौकियों में अपराध (CG crime news) दर्ज था। अपराधों की संख्या को देखते हुए थाना लखनपुर में धारा 223 बीएनएस एवं छ. ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत मामला कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था।

2 मई 2024 को कलेक्टर द्वारा उसे 1 साल के लिए जिलाबदर कर दिया गया था। इस दौरान उसके सरगुजा जिले से लगे 5 जिलों जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बलरामपुर व सूरजपुर में प्रवेश पर पाबंदी (CG crime news) लगाई गई थी। इसके बाद भी वह बिना पुलिस की अनुमति के कुछ दिन पहले अपने गांव में लौट आया था। इस दौरान वह लोगों को डरा-धमका रहा था।

यह भी पढ़ें:Gamblers arrested: पुरुषों के फड़ में बैठकर 4 महिलाएं भी खेल रही थीं जुआ, अचानक पहुंच गई पुलिस, 15 गिरफ्तार

CG crime news: सूचना मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिलाबदर के आरोपी अमोल राजवाड़े के संबंध में सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार (CG crime news) कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में लखनपुर उप निरीक्षक प्रेमसागर खुटिया, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, विजय मरावी, नरेन्द्र जांगड़े, प्रवीण चंद तिवारी व आरक्षक बन्दे केरकेट्टा शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग