अंबिकापुर

Fire in printing press: Video: प्रिंटिंग प्रेस दुकान में लगी भीषण आग, जल गईं कई महंगी मशीनें, मची अफरा-तफरी

Fire in printing press: शहर के गुदरी चौक के पास स्थित गीता प्रिंटिंग प्रेस व स्टेशनर्स दुकान में लगी आग, धुआं उठता देख व्यक्ति ने संचालक को दी सूचना, मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

2 min read
Fire in printing press

अंबिकापुर. शहर के गुदरी चौक स्थित विजय मार्ग पर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस (Fire in printing press) में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत कर आग बुझाई। आगजनी से प्रेस संचालक को काफी नुकसान हुआ है। तीन ऑफसेट मशीन, शादी कार्ड, स्टेशनरी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

शहर के जोड़ा पीपल निवासी संजय सिन्हा की गुदरी चौक विजय मार्ग पर स्थित गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनरी (Fire in printing press) की दुकान है। वह बुधवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे।

Fire in printing press

गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे दुकान के अंदर से धुआं (Fire in printing press) निकलता देख पास के ही एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी संजय सिन्हा को दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और प्रेस का शटर खोला तो अंदर आग पूरी तरह फैल चुका था। आग ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ फस्र्ट फ्लोर तक पहुंच चुकी थी।

आग बुझाने करनी पड़ी मशक्कत

आगजनी (Fire in printing press) की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझानी शुरू की। दोनों टीमों ने करीब 1 घंटे के मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी में मॉडर्न प्रिंटिंग मशीन समेत 3 मशीनें जल गई। मॉडर्न प्रिटिंग मशीन काफी महंगी थी।

Fire in printing press: शार्ट सर्किट की आशंका

जिस स्थान पर आग (Fire in printing press) लगी थी वह इलाका रिहायसी है। पास में ही एक निजी अस्पताल भी संचालित है। आगजनी से आस-पास निवासरत लोगों में हडक़ंप मच गया। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

फायर ब्रिगेड टीम के अनुसार आग अंदर से शुरू हुई। जब तक बाहर धुआं निकलता दिखा, आग फैल चुकी थी। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

Updated on:
08 May 2025 08:58 pm
Published on:
08 May 2025 08:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर