Fire in Scorpio: सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, आग बुझाते तक जल चुकी थी स्कॉर्पियो
अंबिकापुर. शहर के अग्रसेन वार्ड स्थित एक कॉलोनी में खड़ी स्कॉर्पियो में बदमाशों ने आग लगा दी। आग से कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो जलकर खाक (Fire in Scorpio) हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान स्कॉर्पियो का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। आग किसने लगाई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
शहर के अग्रसेन वार्ड स्थित देवेश्वर कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर एक स्कॉर्पियो खड़ी थी। किसी ने उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते आग (Fire in Scorpio) ने भीषण रूप ले लिया।
कॉलोनी के लोगों ने स्कॉर्पियो को जलते देखा तो इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। जब तक आग पर काबू पाया गया, स्कॉर्पियो जलकर खाक हो चुकी थी।
शुरुआती जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर कई सालों से स्कॉर्पियो (Fire in Scorpio) खड़ी थी। उसका उपयोग नहीं किए जाने से वह धीरे-धीरे कबाड़ के रूप में तब्दील होती जा रही थी।