अंबिकापुर

Huge accident: एनएच पर ट्रक-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर का हाथ कटकर अलग, हुई मौत, हॉस्पिटल के गेट पर 11 घंटे तक पड़ा रहा शव

Huge accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर देर रात हुआ हादसा, ट्रेलर चालक की मौके पर ही हुई मौत, शव लेकर पुलिस पहुंची थी अस्पताल

3 min read
Driver dead body lay on hospital gate

सीतापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगांव नाले के पास सोमवार की देर रात ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Huge accident) हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक का एक हाथ कटकर अलग हो गया। वहीं सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस साथी ट्रेलर चालक के साथ ड्राइवर का शव लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंची और गेट पर छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह 11 बजे तक शव उसी हाल में पड़ा रहा।

Trailer whose driver died

एमआर इंफ्रा लॉजिस्टिक कंपनी के 2 ट्रेलर (Huge accident) सामान खाली करने सोमवार को सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर गए थे। सामान खाली करने के बाद दोनों ट्रेलर लेकर रायगढ़ लौट रहे थे। वे रात 11 बजे सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बेलगांव नाले के पास पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीएस-3468 की सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एई 6088 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

Hand on the road

हादसे में ट्रेलर चालक सुनील कुमार पिता नंदकिशोर सिंह 37 वर्ष के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसका दायां हाथ कटकर अलग हो गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत (Huge accident) हो गई। जबकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।

Huge accident: पुलिस ने शव पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दूसरे ट्रेलर के चालक मुकेश कुमार के साथ शव लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंची और शव छोडक़र चली गई। चालक के साथी की रिपोर्ट (Huge accident) पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 106(1)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Trailer driver dead body

11 घंटे तक अस्पताल के गेट पर पड़ा रहा शव

पुलिस ने रात 12 बजे टे्रलर चालक का शव अस्पताल (Huge accident) में छोड़ा था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चौकीदार नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को अस्पताल के चैनल गेट के सामने ही स्ट्रेचर पर छोड़ दिया था। चालक का मंगलवार की सुबह 11 बजे तक वहीं पड़ा रहा। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशान होना पड़ा। बाद में पीएम पश्चात शव परिजन को सौंपा गया।

बीएमओ बोले- पुलिस की लापरवाही

इस संबंध में सीतापुर बीएमओ डॉ. शिवनारायण पैंकरा का कहना है कि पुलिस (Huge accident) ने शव को गेट पर ही छोड़ दिया था। जबकि शव को पीएम हाउस के पास रखा जाना था। पुलिसकर्मियों की ये लापरवाही है, पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुके हैं। उनका कहना था कि शव सुबह 11 बजे तक उसी हालत में पड़ा रहा, जबकि ओपीडी 8 बजे शुरु हो जाती है।

Published on:
24 Jun 2025 06:09 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर