अंबिकापुर

Huge accident: एनएच पर ट्रक-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर का हाथ कटकर अलग, हुई मौत, हॉस्पिटल के गेट पर 11 घंटे तक पड़ा रहा शव

Huge accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर देर रात हुआ हादसा, ट्रेलर चालक की मौके पर ही हुई मौत, शव लेकर पुलिस पहुंची थी अस्पताल

3 min read
Driver dead body lay on hospital gate

सीतापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगांव नाले के पास सोमवार की देर रात ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Huge accident) हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक का एक हाथ कटकर अलग हो गया। वहीं सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस साथी ट्रेलर चालक के साथ ड्राइवर का शव लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंची और गेट पर छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह 11 बजे तक शव उसी हाल में पड़ा रहा।

Trailer whose driver died

एमआर इंफ्रा लॉजिस्टिक कंपनी के 2 ट्रेलर (Huge accident) सामान खाली करने सोमवार को सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर गए थे। सामान खाली करने के बाद दोनों ट्रेलर लेकर रायगढ़ लौट रहे थे। वे रात 11 बजे सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बेलगांव नाले के पास पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीएस-3468 की सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एई 6088 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

Hand on the road

हादसे में ट्रेलर चालक सुनील कुमार पिता नंदकिशोर सिंह 37 वर्ष के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसका दायां हाथ कटकर अलग हो गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत (Huge accident) हो गई। जबकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।

Huge accident: पुलिस ने शव पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दूसरे ट्रेलर के चालक मुकेश कुमार के साथ शव लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंची और शव छोडक़र चली गई। चालक के साथी की रिपोर्ट (Huge accident) पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 106(1)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Trailer driver dead body

11 घंटे तक अस्पताल के गेट पर पड़ा रहा शव

पुलिस ने रात 12 बजे टे्रलर चालक का शव अस्पताल (Huge accident) में छोड़ा था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चौकीदार नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को अस्पताल के चैनल गेट के सामने ही स्ट्रेचर पर छोड़ दिया था। चालक का मंगलवार की सुबह 11 बजे तक वहीं पड़ा रहा। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशान होना पड़ा। बाद में पीएम पश्चात शव परिजन को सौंपा गया।

बीएमओ बोले- पुलिस की लापरवाही

इस संबंध में सीतापुर बीएमओ डॉ. शिवनारायण पैंकरा का कहना है कि पुलिस (Huge accident) ने शव को गेट पर ही छोड़ दिया था। जबकि शव को पीएम हाउस के पास रखा जाना था। पुलिसकर्मियों की ये लापरवाही है, पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुके हैं। उनका कहना था कि शव सुबह 11 बजे तक उसी हालत में पड़ा रहा, जबकि ओपीडी 8 बजे शुरु हो जाती है।

Published on:
24 Jun 2025 06:09 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर